विदेश
बाढ़ के बाद ह्यूस्टन में लगा अपातकाल
अमेरिका के ह्यूस्टन में रिकॉर्ड तोड़ बारीश और बाढ़ के बाद अपातकाल लगा दिया गया है। जी हां, अमेरिका टेक्सस के गर्वनर ग्रेग अबॉट ने अपातकाल की घोषणा की। सोमवार को मौसम विभाग ने 44.7 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की है।
वैज्ञानिकों ने इस बारिश को ऐतिहासिक घोषित कर दिया है। गौरतलब है कि ह्यूस्टन के इतिहास में इससे ज्यादा बारिश पहले कभी भी दर्ज नही की गई थी।
भारी बारीश की वजह से हजारों घरों में पानी भर गया है, जिसके चलते लोगों को घरों की छत पर रहना पड़ रहा है। बारीश के कारण बिजली की सप्लाई भी बंद कर दी गई है।
खबरों के मुताबिक यह बारीश मैक्सिको की खाड़ी का हिस्सा है, इसी की वजह से इस इलाके में भारी बारीश की संभावना बनी रहती है। इस बारिश से बाढ़ की संभावना भी बढ़ती है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at