विदेश
यूएस में मुसलमान बैन पर बदले ट्रंप के सुर, कहा यह सिर्फ सुझाव था
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी में सबसे आगे चल रहे डॉनल्ड ट्रंप अपने विवादित बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक बयान दिया था कि यूएस में मुस्लिमों की एंट्री बैन कर देंनी चाहिए।
डॉनाल्ड ट्रंड
लंदन में नए मुस्लिम मेयर बनने के बाद बुधवार को एक इंटरव्यू में ट्रंप ने मुसलमानों के प्रति नर्मी दिखाई। उन्होंने कहा मुस्लमानों के आने पर बैन तो केवल एक सुझाव था, जब-तक हम पता लगा लें कि चल क्या रहा है। यह अस्थाई बैन की बात थी।
ट्रंप के इस बयान के बाद उन्हें कड़ी आलोचना का सामना किया। लंदन के मेयर सादिक खान ने इस बात पर चिंता जताते हुए कहा था कि अगर ट्रंप राष्ट्रपति बन गए तो वह भी मुसलमान होने के नाते अमेरिका नही जा पाएंगे।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in