विदेश

दाना मांझी के लिए उदार हुए बहरीन के प्रधानमंत्री

ओडिशा के कालाहांडी की जिस घटना ने पूरे देश सोचने पर मजबूर कर दिया था। प्रशासन के इंतजामों पर सवाल और निशान खड़े कर दिए थे।

दाना मांझी की इसी दुखद घटना पर बहरीन के पीएम प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल-खलीफा ने दुख जाहिर किया है।

barheem pm

बहरीन के प्रधानमंत्री

गल्फ डिजिटल न्यूज की खबर के मुताबिक प्रिंस ने जब यह वीडियो को देखा तो उन्हें बहुत ही दुखदाई घटना लगी।

प्रिंस ने तुरंत ही बहरीन स्थित भारतीय दूतावास पर संपर्क किया और दाना मांझी की मदद करने को कहा।

odisha (Copy)

दाना मंझी

खबर के अनुसार प्रिंस ने जब दाना मांझी के बारे में पढ़ा तो उन्हें लगा कि इस व्यक्ति की मदद करनी चाहिए।

आपको बता दें ओडिशा के कालाहांडी में दाना मांझी की पत्नी की मृत्यु के बाद उसे 10 किलोमीटर पर कंधे पर लाद कर लेकर जाना पड़ा था क्योंकि अस्पताल की तरफ से उसे एंबुलेस की सुविधा नहीं दी गई थी और प्राइवेट एंबुलेस के लिए उसके पास पैसे नहीं थे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button