विदेश

Bangladesh Political Crisis: जाने क्यों कल शाम को गाजियाबाद के हिंडन पहुंचीं शेख हसीना? जाने पूरी कहानी

शेख हसीना कल जब गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचीं तो उसके बाद उनको एक सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया। जिसके बाद हिंडन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, पश्चिमी वायु कमान प्रमुख एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा....

Bangladesh Political Crisis: जाने कौन है शेख हसीना

Bangladesh Political Crisis: एक समय पर जो बांग्लादेश, शेख हसीना के लिए कभी अपना सा था, वहीं बांग्लादेश कुछ ही घंटों में उनके लिए बिल्कुल बेगाना हो गया। बांग्लादेश में कुछ ही घंटों में हालात ऐसे हुए कि महज 16 घंटे के भीतर एक प्रधानमंत्री को न सिर्फ सत्ता छोड़नी पड़ी, बल्कि अपना देश भी हमेशा के लिए छोड़ना पड़ा, बांग्लादेश में नौकरी में 30 प्रतिशत आरक्षण की आग ने ऐसा विकराल रूप लिया कि शेख हसीना की सत्ता जलकर राख हो गई, सिर्फ 1 दिन में  बांग्लादेश में भड़की व्यापक हिंसा ने ऐसा तांडव मचाया की शेख हसीना के पास देश छोड़ने के अलावा कोई दूसरा रास्ता ही नहीं बचा।

आपको बता दें कि 4 अगस्त को भड़की व्यापक हिंसा ने 5 अगस्त को ऐसा तांडव मचाया कि शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ अपने सबसे पुराने और अजीज दोस्त भारत के पास शरण के लिए दौड़ी चली आईं। बता दें कि शेख हसीना C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से सोमवार को वह ढाका से त्रिपुरा के अगरतला के रास्ते भारत पहुंचीं।

Bangladesh Political Crisis
Bangladesh Political Crisis

आपको बता दें 5 अगस्त यानि सोमवार शाम को करीब 6 बजे शेख हसीना का विमान गाजियाबाद के पास हिंडन एयरबेस के पास उतरा। जिसके बाद वहां से सेना की मदद से शेख हसीना को किसी सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया, शेख हसीना अभी कहां रुकी हैं, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अब सबसे बड़ा सवाल ये भी है कि वह भारत से कहां जाएंगी शेख हसीना।

जाने शेख हसीना के भारत आने से अब तक के सारे अपडेट

बता दें कि बांग्लादेश के संकट पर कुछ ही देर में पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग में सर्वदलीय बैठक होने जा रही है। यह सर्वदलीय बैठक केंद्र सरकार ने बुलाई है। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर जानकारी देंगे।

सूत्रों की मानें तो किसी अन्य देश में शरण मिलने तक शेख हसीना भारत में ही रहेंगी।

5 अगस्त सोमवार को बांग्लादेश छोड़ते समय शेख हसीना ने भारत के लिए सुरक्षित रास्ते की मार्ग की मांग की थी, उनकी अपील को तुरंत स्वीकार कर लिया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के जेट विमानों ने शेख हसीना के भारत पहुंचते ही बांग्लादेश वायु सेना के सी-130 विमान को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया। बता दें शेख हसीना के विमान के उतरने तक उस पर भारतीय सेना ने कड़ी नजर रखी।

Read more: Bangladesh Crisis: आखिरकार बांग्लादेश में सड़क पर क्यों उतरे छात्र? जिससे तुरंत इस्तीफा देकर देश छोड़कर भाग गईं प्रधानमंत्री शेख हसीना

Bangladesh Political Crisis
Bangladesh Political Crisis

शेख हसीना कल जब गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचीं तो उसके बाद उनको एक सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया। जिसके बाद हिंडन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, पश्चिमी वायु कमान प्रमुख एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा समेत शीर्ष खुफिया और सैन्य अधिकारियों के साथ शेख हसीना से मिलने पहुंचे।

सूत्रों की मानें तो, दोनों के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई, शेख हसीना आज रात भारत में ही रहेंगी। भारत सरकार इस बात का पूरा ख्याल रख रही है कि शेख हसीना को यहां घर जैसा ही महसूस हो।

बता दें पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली सीसीएस बैठक में अजित डोभाल मौजूद नहीं थे। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए।

जाने अब कहां जाएंगी शेख हसीना?

आपको बता दें कि शेख हसीना दुनिया में किसी भी देश पर सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली महिला हैं। सूत्रों के मुताबिक मुश्किल हालातों में बांग्लादेश छोड़ने के बाद वह लंदन जाने पर विचार कर रही हैं, दरअसल उनके रिश्तेदार लंदन, अमेरिका और सिंगापुर जैसे देशों में रहते हैं। शेख हसीना को जब तक अन्य देश में शरण नहीं मिलती, वह तब तक भारत में ही रह सकती हैं।

Back to top button