विदेश
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने की इराक में हुए हमलों की निंदा
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने अपने विचार देते हुए इराक की राजधानी बगदाद और मुकदादिया शहर में सोमवार को हुए आतंकवादी हमलों की निंदा की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने अपने बयान में कहा है कि बाजारों, कब्रिस्तानों और धार्मिक स्थानों पर आईएस द्वारा किए जाने वाले कायरतापूर्ण हमले इराक के लोगों की एकता को तो जरुर कमजोर कर रहे हैं। लेकिन उन्हें उनके मंसूबों में सफल नहीं होने दिया जाएगा।
बान की मून ने आगे कहा कि इन हमलों ने निश्चिततौर पर संयुक्त राष्ट्र की चिंताओं में इजाफा किया है। साथ ही उन्होंने विनती करते हुए कहा कि इराक की सरकार हमला करने वाले सभी आतंकवादियों को जल्द से जल्द पकड़े और उन्हें सख्त से सख्त सजा दे।
बता दें कि इन हमलों की आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने जिम्मेदारी ली है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in