विदेश
उत्तर कोरिया ने बैलेस्टिक मिसाइल का किया परीक्षण- दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने जापान सागर में बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है।
दक्षिण कोरिया के ज्वांइट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि यह मिसाइल उत्तरी कोरिया के पूर्वी तट से दागी गई है।
इससे पहले उत्तर कोरिया कह चुका है वह दक्षिण कोरिया और अमेरिका की मिसाइल डिफेंस सिस्टम लगाने के लिए दक्षिण कोरिया को जवाब देगा।
मिसाइल
सुंयक्त राष्ट्र संघ ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर रोक लगाई थी। इसके बावजूद भी वह बार-बार मिसाइल परीक्षण कर रहा है।
दक्षिण कोरिया के ज्वॉइट चीफ ऑफ स्टाफ के एक अधिकारी ने कहा यह परीक्षण पड़ोसी देशों पर हमले की उत्तर कोरिया की हमले की महात्वकांक्षा को जाहिर करता है।
वहीं दूसरी ओर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा है इस प्रकार का मिसाइल परीक्षण उनके लिए खतरा है। साथ ही उन्होंने इस परीक्षण की निंदा भी की है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at