विदेश
इन ईरानी मॉडल्स को मॉडलिंग करना पड़ा भारी…
ईरान की राजधानी तेहरान में 8 सेलेब्स को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी पर इंस्टाग्राम पर इस्लाम विरोधी संस्कृति फैलाने का आरोप लगाया गया है। इस मामले पर 21 अन्य लोगों पर क्रिमिनल केस दर्ज कराया गया है। दो साल तक स्टिंग चलाने के बाद इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि ईरान में फेसबुक, यू-ट्यूब व ट्विटर जैसी वेबसाइट बैन है।
इस को देखते इरान में इंस्टाग्राम काफी लोकप्रिय सोशल साइट है, जोकि लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।
ईरान में मॉडलिंग को गैर इस्लामिक माना जाता है। यह स्टिंग उन्ही लोगों के खिलाफ था, जोकि इंस्टाग्राम व दूसरी वेबसाइटों पर अपनी पोटोज पोस्ट करते हैं या फिर उनके लिए मॉडलिंग करते हैं।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at