वीमेन टॉक

Mothers Day 2024: जानिए मदर्स डे क्यों मनाया जाता है? क्या है इसका इतिहास?

हमारी मां के बलिदानों को सम्मान देने के लिए एक दिन काफी नहीं है लेकिन फिर भी दुनियाभर में मई के दूसरे रविवार को हर साल मदर्स डे मनाया जाता है। इस बार 14 मई को ये मनाया जा रहा है चलिए जानते हैं इसका इतिहास।

Mothers Day 2024: इस दिन है मां को समर्पित, इस साल 12 मई को मनाएं मदर्स डे


Mothers Day 2024: विश्वभर में हर साल मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रुप में मनाते हैं। इस साल यानि 2024 में मदर्स डे 12 मई, 2024 रविवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन हम मां के त्याग, समपर्ण, योगदान और उनके प्यार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन हर बच्चा अपनी मां को स्पेशल फील कराता है। मां का ऋण कोई नहीं उतार सकता है लेकिन मां शब्द में हर बच्चे की जान बसती है। जानते हैं इस दिन का इतिहास

मदर्स डे का इतिहास

मदर्स डे को शुरुआत करने का श्रेय जाता है अमेरिका की ऐना एम जारविस को, ऐना का जन्म अमेरिका के वेस्ट वर्जिनिया में हुआ, ऐना की मां अन्ना एक स्कूल टीचर थी। एक दिन स्कूल में बच्चों को पढ़ाते वक्त उन्होंने बताया कि एक दिन ऐसा आएगा जब मां के लिए एक दिन समर्पित किया जाएगा। ऐना की मां के निधन के बाद, ऐना और उसके दोस्तों ने एक अभियान शुरु किया, जिसमें मदर्स डे के दिन राष्ट्रीय छुट्टी हो ऐसा कहा गया।

ऐना इसीलिए ऐसा करना चाहती थी ताकि बच्चे जब तक उनकी मां जिंदा हैं तब तक उनका सम्मान करें और उनके योगदान की सराहना करें। सबसे पहला मदर्स-डे 8 मई 1914 को अमेरिका में मनाया गया, तब से आज तक मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रुप में मनाया जाता है। वहीं अमेरिका, भारत, न्यूजीलैंड, कनाडा और सहित कई देशों में भी इसी परंपरा का पालन किया जाता है। वहीं कुछ देशों में मदर्स-डे को मार्च के महीने में मनाया जाता है।

Read More: Mother’s Day special: इस मदर्स डे जाने एक ऐसी मां बेटी जोड़ी के बारे में जिन्होंने रचा इतिहास और बनी पहली प्लेन उडाने वाली जोड़ी!

मदर्स डे का महत्व

वैसे तो हर कोई अपनी मां के महत्त्व को अच्छी तरीके से समझता है। लेकिन इस बात का अहसास मां को नहीं करवा पाता है। ऐसे में मां को उनकी अहमियत का अहसास करवाने और उनको स्पेशल फील करवाने के लिए मदर्स डे को सेलिब्रेट किया जाता है। भारत में हर कोई इस दिन को अपने अलग अंदाज में मनाने की कोशिश करता है। कुछ लोग मां को उनका फेवरेट तोहफा या ग्रीटिंग्स देकर मदर्स डे विश करते हैं। तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस दिन मां को घर के कामों से छुट्टी देकर बाहर घुमाने भी ले जाते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button