लाइफस्टाइल

क्यों बेइंतहा प्यार.. बन जाता है प्यार का दुश्मन?

हद से ज्यादा प्यार… बेहद प्यार… प्यार का दुश्मन बन जाता है। एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी ज्यादा मिठास सेहत के लिए अच्छी नहीं होती। इसी प्रकार प्यार में बेइंतहा प्यार, प्यार को खत्म करने लगता है।

कई बार आपका अपने पार्टनर को बेइंतहा प्यार करना भी आप दोनों के बीच दूरियां पैदा कर देता है।

18-1447820893-s-jpg

कैसे? चलिए जानते हैं…

  • आजादी छीन जाना- बहुत ज्यादा प्यार करने से आपके पार्टनर के अंदर एक खीझ पैदा हो जाती है। आप उनके आने-जाने, खाने, सोने हर समय उनपर ध्यान रखते हैं। ऐसे में उनको ऐसा महसूस होता है कि उनकी आजादी छीन ली गई है।
  • स्पेस न मिलना- हर इंसान को और हर रिश्तों को अपना स्पेस चाहिए होता है। रिश्तें में स्पेस प्यार को जितना बढ़ाता है, उतना ही स्पेस न देने से प्यार कम हो जाता है। वहीं नजदीकियों की जगह दूरियां रिश्तों में पैदा हो जाती है।
  • झगड़ों का बढ़ना- प्यार में जैसे ही स्पेस खत्म होने लगता है, आपका पार्टनर अपने व्यक्तित्व को खोने लगता है। जिसकी वजह से चिड़चिड़ापन हर छोटी बात पर बहस आम बात बन जाती है। आपका उनपर हर वक्त हक जताना उनको अंदर से गुस्सैल बना देता है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button