Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी, अगले 24 घंटे ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक इस दौरान बादल छाए रहेंगे। साथ ही, तेज सतही हवाओं के साथ 25 से 35 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है।
Weather Update: यूपी-राजस्थान में जमकर बरसेंगे बदरा, जानिए अन्य राज्यों के हाल
Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत आस-पास के इलाकों में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिन ऐसी स्थिति रहने के आसार हैं। आईएमडी ने बताया कि दबाव का यह क्षेत्र ग्वालियर के पास शहर से लगभग 50 किलोमीटर उत्तर में और आगरा से 60 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में स्थित है। अगले 24 घंटे में इसके उत्तर- उत्तर पूर्वी दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है। इसका मतलब साफ है कि आज यानी शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड में जमकर बारिश होगी।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 15 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इंडिया गेट, जनपथ रोड, आरके पुरम, कालिंदीकुंज, गाजीपुर, इंदिरापुरम, लक्ष्मी नगर, द्वारका, कनॉट प्लेस, नोएडा, सफदरजंग, उत्तम नगर, ईस्ट ऑफ कैलाश और रोहिणी सहित दिल्ली एवं एनसीआर के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को बारिश हुई। बारिश का यह दौर अगले 24 घंटे तक जारी रह सकता है।
इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा
आईएमडी ने कहा कि उत्तराखंड में आज से 14 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है। हरियाणा और दिल्ली में 15 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ किसी समय भारी बारिश भी होने की संभावना है। इस अवधि के दौरान पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी से अत्यधिक भारी बरसात हो सकती है।
Read More: Weather forecast: यूपी और बिहार भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल
हिमाचल में 37 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश, खासकर तीन जिलों शिमला, किनौर और सिरमौर के लिए शुक्रवार का दिन बेहद भारी पड़ने वाला है। स्थानीय मौसम केंद्र ने इन जिलों में तेज बारिश की वजह से अचानक बाढ़ आने की संभावना जताई है और प्रशासनिक अमला के साथ ही लोगों को भी सावधान किया है। राज्य के 12 में से पांच जिलों में शुक्रवार को भी तेज गरज के साथ भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। राज्य में बारिश और भूस्खलन के चलते 37 सड़कें बंद हैं और 106 बिजली आपूर्ति योजनाएं भी ठप पड़ी हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com