Weather Update: यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में हो रही जबरदस्त बारिश, दिल्ली में 5 अक्टूबर से बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की विदाई तो हो रही, लेकिन इस हफ्ते में 5 और 6 अक्टूबर को हल्की बूंदाबांदी के अनुमान हैं। कल यानी सोमवार को शहर में 11 दिनों से बारिश न होने की वजह से अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
Weather Update: मैदानी से पहाड़ी इलाकों तक मानसून का दौर जारी, इस जगह होगी हफ्ते के आखिर में बूंदाबांदी
Weather Update: देश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। दिल्ली में जहां तेज धूप खिल रही है और उमस बढ़ रही है, वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन 5 अक्टूबर से मौसम बदल सकता है और हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है।
हफ्ते के आखिर में होगी बूंदाबांदी
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की विदाई तो हो रही, लेकिन इस हफ्ते में 5 और 6 अक्टूबर को हल्की बूंदाबांदी के अनुमान हैं। कल यानी सोमवार को शहर में 11 दिनों से बारिश न होने की वजह से अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। बताते चलें कि दिल्ली समेत राजस्थान के कुछ और हिस्सों से लेकर हरियाणा, पंजाब और जम्मू – कश्मीर – लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों से मानसून की विदाई हो सकती है।
दिल्ली में 5 अक्टूबर से बदलेगा मौसम
दिल्ली में बीते कुछ दिनों से सूरज खूब चमक रहा है। जिसकी वजह से राजधानी एक बार फिर से उमस और गर्मी से उबलने लगी है। जिसकी वजह से दिल्ली के तापमान में भी इजाफा हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले तीन-चार दिनों तक दिल्ली में बारिश होने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। हालांकि 5 अक्टूबर से राजधानी का मौसम फिर से बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 5 अक्टूबर के बाद दिल्ली में फिर से बादल छाने की उम्मीद है, जो कुछ इलाकों में बरस भी सकते हैं।
यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में हो रही जबरदस्त बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी-बिहार, राजस्थान, झारखंड में एक बार फिर मॉनसून एक्टिव हो गया है। सोमवार को इन राज्यों में बारिश की उम्मीद जताई गई है। बिहार की राजधानी पटना के लिए मौसम विज्ञान विभाग ने 2 अक्टूबर के लिए वर्षा, मेघ गर्जन और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार हवा का अलर्ट जारी किया है। बात करें पहाड़ी राज्यों की तो हिमाचल प्रदेश और जम्मू के कई इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
Read More: Bihar Flood: नेपाल से पानी छोड़ने के बाद बिहार के इन जगहों का बुरा हाल, 13 जिलों में बाढ़ जैसे हालात
कब होगी मध्य प्रदेश से मानसून की विदाई?
मानसून की विदाई ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग से शुरू होगी। कोई मजबूत सिस्टम सक्रिय ना होने के चलते हवाएं उत्तरी होने लगी है, जो कि मानसून वापसी के संकेत हैं। 15 अक्टूबर तक प्रदेशभर से मानसून की वापसी हो जाएगी। क्योंकि दक्षिण भारत में रिट्रेट मानसून होता है। यहां से देश के अधिकांश हिस्सों से मानसून की वापसी शुरू हो जाती है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com