Weather Update: जानिए दिल्ली में आज का कैसा रहेगा मौसम? राजस्थान में विदाई की ओर मॉनसून
राजधानी दिल्ली में इन दिनों तेज धूप निकल रही है। जिसकी वजह से शहर में गर्मी काफी बढ़ गई है। मौसम विभाग की मानें तो इस वीक में बचे हुए दिनों में बारिश के कोई आसार नहीं बनते दिख रहे हैं। हालांकि शनिवार से मौसम में कुछ बदलाव होगा।
Weather Update: मॉनसून की विदाई से किसानों को मिली राहत, जानिए इन राज्यों में कैसा रहेगा आज का मौसम?
Weather Update: देशभर के अधिकांश हिस्सों मे मॉनसून की विदाई होने वाली है। विदाई से पहले कुछ राज्यों में बादल झूमकर बरस रहे हैं तो कई जगहों पर आसमान साफ चमक रहा है। मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली के लोग गर्मी और उमस से परेशान हो रहे हैं। वहीं मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में IMD ने पहले ही बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी दिल्ली में इन दिनों तेज धूप निकल रही है। जिसकी वजह से शहर में गर्मी काफी बढ़ गई है। मौसम विभाग की मानें तो इस वीक में बचे हुए दिनों में बारिश के कोई आसार नहीं बनते दिख रहे हैं। हालांकि शनिवार से मौसम में कुछ बदलाव होगा और आसमान में बादल छाने की उम्मीद है। हालांकि बादलों के बरसने की कोई संभावना नहीं है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है।
यूपी-बिहार का मौसम कैसा रहेगा?
यूपी-बिहार में भले ही भारी बारिश का दौर थम गया है लेकिन अभी भी कुछ जिले ऐसे हैं जहां पर हल्की बारिश हो रही है। बारिश कम होने की वजह से जिन इलाकों में बाढ़ आई थी वहां पर पानी कम हो रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आज यूपी और बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश जारी रहेगी। IMD के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया, लखनऊ, बस्ती में आज हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं बिहार में हल्की बारिश होने की वजह से तापमान सामान्य बना रहेगा।
राजस्थान में विदाई की ओर मॉनसून
राजस्थान से मॉनसून विदा होने की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह राज्य के बाकी हिस्सों से भी मानसून विदा हो जाएगा। अब राज्य में बारिश की संभावना कम है। आईएमडी के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी की रेखा उदयपुर और कोटा से होकर गुजर रही है। अगले कुछ दिनों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, कोटा, उदयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश हुई, लेकिन पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा।
मॉनसून की विदाई से किसानों को मिली राहत
मॉनसून के जाने से किसानों ने राहत की सांस ली है। बारिश के रुकने से किसान काफी खुश हैं, क्योंकि अब उन्हें अपनी फसलों के लिए बेहतर हालात देखने का मौका मिल रहा है। अब सोयाबीन की फसल को लेकर किसानों की चिंता कम हो गई है। लगातार बारिश से उनकी खरीफ की फसल सड़ने की स्थिति में आ गई थी लेकिन अब मौसम ने उनके पक्ष में करवट ले ली है। किसान अब फसल की देखभाल में जुट गए हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि अच्छे मौसम की वजह से उनकी मेहनत रंग लाएगी।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com