Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम गुलाबी ठंड का अहसास, आज इन राज्यों में बारिश के आसार
दिल्ली में ठंडक बढ़ रही है। कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है। केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में आज बारिश के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान बनेगा, जिससे पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार प्रभावित होंगे। 23 से 25 अक्टूबर तक दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की आशंका है।
Weather Update: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान से भारी बारिश, कर्नाटक और तमिलनाडु का भी बुरा हाल
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। वहीं कई राज्यों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना है जो चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा। इसकी वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार के कुछ जिलों में असर देखने को मिलेगा। जानिए आज कहां-कैसा मौसम रहेगा।
दिल्ली में बढ़ने वाली है सर्दी
राजधानी दिल्ली में सुबह-शाम गुलाबी ठंडक का अहसास होता है। लेकिन दिनभर तेज धूप की वजह से गर्मी का सिलसिला जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, अब दिल्ली का मौसम बदलने वाला है। 23 अक्टूबर से एक बार फिर तापमान में कमी आने लगेगी। इससे गर्मी से राहत मिलेगी और ठंड बढ़ेगी। हालांकि आज मौसम साफ रहेगा। वहीं अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रहेगा।
आज इन राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, भारत के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश और तूफान की आशंका है। मौसम विभाग ने उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। वहीं, तमिलनाडु में अक्टूबर को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है। इसके अलावा, अंडमान निकोबार, झारखंड, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान से भारी बारिश
पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना है जिसके चक्रवाती तूफान में तब्दील होकर 24 अक्टूबर की रात को पुरी और सागर द्वीपों के बीच ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों पर पहुंचने का अनुमान है। आज भी इन इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा कि इस तूफान के कारण 23 से 25 अक्टूबर तक दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।
Read More: Weather Update: कर्नाटक में बिगड़े मौसम के मिजाज, तमिलनाडु में भारी बारिश का दौर जारी
कर्नाटक में अभी भी बारिश का दौर जारी
कर्नाटक में मौसम विभाग ने भारी बारिश से अति भारी बारिश के येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार शिमोगा और चिकमगलूर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और बेलगाम, उत्तर कन्नड़, धारवाड़, गदग, हावेरी, बेल्लारी, चित्रदुर्ग, उडुपी, दक्षिण कन्नड़, कोडागु, हसन, तुमकुर, चिकबल्लापुर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु शहरी, रामनगर और कोलार में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com