मौसम अपडेट

Weather Update: दिल्ली-NCR में आज आंधी-तूफान और बारिश की संभावना, जानिए अन्य राज्यों का क्या है हाल?

बारिश थमने से बिहार में पिछले कुछ दिनों से गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है। हालांकि, कई इलाकों में हल्की छिटपुट बारिश जरूर हुई है। लेकिन कुछ खास राहत नहीं मिल सकी है। मौसम विभाग ने अब 13 सितंबर तक राज्य के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से भारी बारिश की आशंका जताई है।

Weather Update: जानिए हरियाणा-पंजाब में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल? 13 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी


Weather Update: देशभर में मॉनसून थमने का नाम नहीं ले रहा है। बारिश ने वैसे तो कई राज्यों में कहर ढाया है, लेकिन पहाड़ी राज्यों जैसे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हालात ज्यादा खराब हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और पंजाब में भी बारिश ने परेशानी को बढ़ा दिया है। इस बीच मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली और आसपास के एनसीआर क्षेत्र में आज आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। IMD ने दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उत्तरी गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है

दिल्लीNCR में आज कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली-एनसीआर में आज आंधी-तूफान और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में आज (9 सितंबर) आंशिक बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है। जबकि 10 और 11 सितंबर को भी राज्य में कुछ बारिश हो सकती है। मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम?

बारिश थमने से बिहार में पिछले कुछ दिनों से गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है। हालांकि, कई इलाकों में हल्की छिटपुट बारिश जरूर हुई है। लेकिन कुछ खास राहत नहीं मिल सकी है। मौसम विभाग ने अब 13 सितंबर तक राज्य के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से भारी बारिश की आशंका जताई है।

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश में आज गर्मी और उमस से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 11 सितंबर से प्रदेश में भारी बारिश शुरू हो सकती है। इस दौरान सबसे पहले तराई बेल्ट के जिलों में बारिश का असर दिखेगा। इसके बाद 12-13 सितंबर को राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।

13 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट

आईएमडी के अनुसार, कल यानी 09 सितंबर से भारी बारिश का दौर शुरू होगा. धीरे-धीरे यह पूरे बिहार में फैल जायेगा. 13 सितंबर तक पूरे बिहार में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना बहुत ज्यादा है. इसीलिए पूरे बिहार में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसका सबसे ज्यादा असर उत्तर बिहार के जिलों पर देखने को मिलेगा।

Read More: Weather Update: जानिए दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, बिहार में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार

हरियाणा-पंजाब में आज रहेगा मौसम?

पंजाब में भीषण बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्य में बाढ़ के कारण अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में पिछले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब में फिलहाल दो-तीन दिनों तक बारिश से राहत के आसार हैं। जबकि, दिल्ली-एनसीआर से सटे होने के कारण हरियाणा में भी मौसम बदलाव होने की संभावना है, क्योंकि दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को बारिश की संभावना नहीं है और 11 और 12 सितंबर को बादल छाए रह सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button