मौसम अपडेट

Weather Update: इन राज्यों में बारिश और ओले गिरने की संभावना, दिल्ली-NCR में लू का प्रकोप जारी

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का सीजन जारी है। वहीं, गर्मी बढ़ती जा रही है। दिल्ली एनसीआर की बात करें तो यहां पर गर्मी कुछ अधिक ही पड़ रही है। इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम को लेकर अपनी ताजा रिपोर्ट जारी किया है।

Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी, जानिए कैसा रहेगा यूपी में मौसम का हाल


Weather Update: देश के पश्चिमोत्तर इलाकों में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। दिल्ली-NCR में भी दो दिन से लू का प्रकोप जारी है। मंगलवार को इस मौसम की सबसे गर्म सुबह रही। न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक रहा। कुछ जगहों पर तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री को पार कर गया। ऐसे हालात में मौसम से जुड़ी प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट ने मॉनसून पर राहतभरी खबर दी है। इस एजेंसी का अनुमान है कि इस साल मॉनसून सामान्य रहेगा।

दिल्ली में लगातार बढ़ रही है गर्मी

राजधानी दिल्ली में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। गर्मी के साथ गर्म हवा भी लोगों को तपिश का एहसास करा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली में ऐसी ही गर्मी पड़ने की संभावना है। 9 अप्रैल को राजधानी के आसमान साफ रहेंगे लेकिन लोगों को तेज धूप काफी परेशान कर सकती है। हालांकि, 9 अप्रैल के बाद थोड़ी राहत की संभावना है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 10 और 11 अप्रैल को राजधानी के आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। इससे तेज धूप से थोड़ी राहत की उम्मीद है।

जानिए यूपी के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में बढ़ती गर्मी के बीच प्रदेश में 8 अप्रैल से बारिश शुरू होने के आसार जताए गए हैं। लेकिन कहीं भी झमाझम बारिश होने का अलर्ट नहीं है। इस समय लगातार कई-कई जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया जा रहा है। उधर प्रदेश का तापमान भी लगातार बढ़ता जा रहा है। आज प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं। इस दौरान दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। साथ ही कहीं-कहीं पर लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर अभी दो तीन दिन जारी रहेगा, हालांकि उसके बाद आंधी और हल्की बारिश से इसमें कुछ राहत मिल सकती है। विभाग के अनुसार इस समय जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, कोटा जिलों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। राज्य के शेष अधिकतर भागों में भी अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच है और यह तापमान सामान्य से 3-8 डिग्री ऊपर है। 10-11 अप्रैल से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में बादल गरजने, आंधी आने और हल्की बारिश होने से तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट हो सकती है।

Read More: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी से बिगड़ने लगे हालात, इस दिन बदल सकता है मौसम का मिजाज

बारिश और ओले गिरने की संभावना

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 9 तारीख को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, कर्नाटक में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम वर्षा की संभावना है। 09-12 अप्रैल के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में बारिश की संभावना है। 9 अप्रैल को बिहार में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं, 09 और 10 अप्रैल को असम और मेघालय में छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना 10 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश में बारिश की संभावना है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button