Weather Update: दिल्लीवासियों को गर्मी से मिलेगी निजात, बिहार के इन 9 जिलों में होगी झमाझम बारिश
दिल्ली में बीते कुछ दिनों से भयंकर गर्मी पड़ रही है, लेकिन बीती रात से हो रही बारिश ने राजधानी का तापमान थोड़ा कम कर रही है। मौसम विभाग की मानें तो आज भी पूरे दिन बादल राजधानी पर बरसते रहेंगे।
Weather Update: देहरादून में बारिश के चलते छुट्टी की घोषणा, राजस्थान में सुस्त पड़ा मॉनसून
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की रात से ही मौसम ने करवट बदल ली है। राजधानी के कई इलाकों में बीती रात से झमाझम बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई जगहों पर जलभराव भी हो गया है। वहीं आज यूपी-बिहार में भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD ने 12-17 अगस्त के बीच गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात हरियाणा, चंडीगढ़, असम और मेघालय में बारिश की संभावना जताई है।
दिल्लीवासियों को गर्मी से मिलेगी निजात
दिल्ली में बीते कुछ दिनों से भयंकर गर्मी पड़ रही है, लेकिन बीती रात से हो रही बारिश ने राजधानी का तापमान थोड़ा कम कर रही है। मौसम विभाग की मानें तो आज भी पूरे दिन बादल राजधानी पर बरसते रहेंगे। बारिश होने से दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिल गई है, लेकिन जाम और जलभराव की समस्या बढ़ गई है। इसलिए घर से निकलने से पहले एक बार ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें
बिहार के इन 9 जिलों में होगी झमाझम बारिश
बिहार के पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया और मधुबनी में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। मौसम सुहावना बना रहेगा और उमस से राहत मिलेगी।
झारखंड में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने झारखंड में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूरे प्रदेश में कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम सुहावना बना रहेगा।
राजस्थान में सुस्त पड़ा मॉनसून
राजस्थान में मानसून की रफ्तार धीमी बनी हुई है। बीते 24 घंटे में बारां, भरतपुर, दौसा, सीकर और झुंझुनूं के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिसमें बारां के अटरू में सबसे अधिक 50 मिमी वर्षा हुई। जयपुर, अजमेर और सवाई माधोपुर में बादल तो छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। पश्चिमी जिलों में मौसम शुष्क रहा, जिससे तापमान 39°C तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने 14 अगस्त तक कोई नया अलर्ट जारी नहीं किया है और अनुमान है कि इस सप्ताह भी मॉनसून कमजोर बना रहेगा।
Read More: Weather Update: जानिए दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल, बिहार में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
पहाड़ों पर बारिश अलर्ट जारी
उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश ने हालात चिंताजनक बना दिए हैं। नैनीताल, देहरादून, पौड़ी और टिहरी जैसे जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है, जहां नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। हिमाचल के शिमला, धर्मशाला और मनाली जैसे पर्यटन स्थलों पर भी भारी बारिश की चेतावनी है, जिससे यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 3-4 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है।
देहरादून में बारिश के चलते छुट्टी की घोषणा
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार से लगातार मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने यहां बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com






