Weather Update: यूपी के कई जिलों में ठंड और घने कोहरे का अनुमान, जानिए कैसा है दिल्ली में मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड के बाद बीते दिनों तोड़ी राहत मिली थी। हालांकि, ऐसा पहली बार हुआ जब जनवरी के महीने में तापमान में इतनी बढ़त हुई है। दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का असर हो गया है। दिन में तेज धूप निकल रही है।
Weather Update: प्रयागराज में 28 और 29 जनवरी को शुष्क मौसम रहने की संभावना…
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बीते 2-3 दिनों से शीतलहर का असर कम है। दिन में तेज धूप निकल रही है। हालांकि सुबह के वक्त हल्की-हल्की धुंध छा रही है। लेकिन दिन तक मौसम सामान्य देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 27 जनवरी को अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रह सकता है। 28 जनवरी से एक बार फिर तेज गर्मी परेशान कर सकती है। 28 और 29 जनवरी को अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री तक रह सकता है। उधर यूपी के कुछ इलाकों में शीतलहर जारी है। सोमवार को लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, प्रयागराज, महाकुंभ नगर, वाराणसी, फतेहपुर, बांदा, हामीरपुर, महोबा, चित्रकूट, बाराबंकी, शाहजहांपुर, बरेली समेत कई जिलों में भीषण सर्दी के साथ घना कोहरा छाये रहने का अनुमान है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बूंदाबांदी दर्ज की जाएगी।
जानिए कैसा है दिल्ली में मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड के बाद बीते दिनों तोड़ी राहत मिली थी। हालांकि, ऐसा पहली बार हुआ जब जनवरी के महीने में तापमान में इतनी बढ़त हुई है। दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का असर हो गया है। दिन में तेज धूप निकल रही है। हालांकि सुबह के वक्त हल्की-हल्की धुंध और ठंड महसूस होती है। लेकिन दिन तक मौसम सामान्य देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो 30 जनवरी से 1 फरवरी के बीच बारिश की संभावना है। 27 जनवरी को अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रह सकता है।
प्रयागराज में 28 और 29 जनवरी को शुष्क मौसम की संभावना
IMD ने प्रयागराज क्षेत्र में 27 जनवरी को धुंध और कोहरा छाए रहने की संभावना जताई। प्रयागराज में 27 जनवरी को अधिकतम तापमान 24-26 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 7-9 डिग्री तक जा सकता है। 27 जनवरी को प्रयागराज का मौसम शुष्क और कहीं-कहीं पर देर रात/सुबह के समय धुंध व हल्का कोहरा और दोपहर के बाद आसमान साफ रहने की संभावना है। इसके बाद 28 और 29 जनवरी को शुष्क मौसम की संभावना है।
महाकुंभ 2025
भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी किया गया प्रयागराज क्षेत्र का मौसम पूर्वानुमान एवं चेतावनी/सलाह
प्रयागराज क्षेत्र की मौसम संबंधित जानकारी के लिए हमसे जुड़िये: https://t.co/u2VbGTE13H #150YearsofIMD #एकता_का_महाकुम्भ #kumbh #Prayagraj #कुम्भ… pic.twitter.com/4Wca4McXvB
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 25, 2025
यूपी-बिहार का मौसम
उधर यूपी के कुछ इलाकों में शीतलहर जारी है। सोमवार को लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, प्रयागराज, महाकुंभ नगर, वाराणसी, फतेहपुर, बरेली समेत कई जिलों में भीषण सर्दी के साथ घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही हल्की बारिश होने के आसार भी हैं। इसके साथ ही बिहार में भी अभी शीतलहर जारी है।
बंगाल में कैसा रहेगा मौसम?
पश्चिम बंगाल में अगले 7 दिन तक धूप खिली रहेगी। बरसात की संभावना नहीं है। भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. सोमनाथ दत्ता ने बताया कि बंगाल में अगले 7 दिन तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, दार्जिलिंग और एक अन्य जगह पर 28 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना है। 27 जनवरी से 28 जनवरी की सुबह तक दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी नॉर्थ दिनाजपुर में कोहरा रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में 3 से 4 डिग्री न्यूनतम तापमान गिरने की संभावना है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com