Weather Update: दिल्ली-NCR में आज जमकर बरसेंगे बादल, उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट जारी
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना जताई है। हालांकि दिल्ली में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
Weather Update: जानिए तमिलनाडु-केरल में कैसा रहेगा मौसम? फरीदाबाद में भारी बारिश का अलर्ट जारी
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के मौसम में लगातार उलटफेर जारी है। कभी यहां झमाझम बारिश हो रही है, तो कभी धूप और बादलों के बीच लुका-छिपी देखने को मिल रही है। फिलहाल दिल्ली में मौसम सुहावना बना हुआ है। बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी में आसमान में बादल छाए रहे। इस दौरान कहीं भी तेज बारिश दर्ज नहीं की गई। इसके बावजूद उमस से हल्की राहत बनी रही। बारिश के बाद दिल्ली के तापमान में भी कमी आई है। दिल्ली-एनसीआर में आज कैसा मौसम रहेगा, आइए जानते हैं।
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना जताई है। हालांकि दिल्ली में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। बारिश न होने पर यहां उमस में बढ़ोत्तरी भी महसूस हो सकती है। तापमान की बात करें तो आज दिल्ली में 33 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। बारिश के कारण दिल्ली की हवा भी काफी साफ बनी हुई है। पूरे जुलाई में दिल्ली का एक्यूआई 100 के अंदर ही रहा। अगले 5 दिनों के दौरान भी हवा साफ रहने की संभावना है।
यूपी में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। बारिश और बाढ़ ने यूपी की आम जनता की परेशानी में इजाफा कर दिया है। बता दें कि प्रदेश के 21 जिले बाढ़ प्रभावित हैं। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी रुक-रुककर बारिश जारी है। जिन जिलों में बाढ़ आई है, वहां का जिला प्रशासन अलर्ट पर है। जनता को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अनुमान है कि 6 अगस्त से बारिश पर विराम लग जाएगा।
फरीदाबाद में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज नोएडा और गाजियाबाद में येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यहां पर बारिश होने की संभावना है। साथ ही बादल गरजने और बिजली गिरने का भी चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा एनसीआर के क्षेत्रों में करनाल, पानीपत, सोनीपत और फरीदाबाद में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही थंडरस्टॉर्म के साथ ही मेघगर्जन और वज्रपात की भी संभावना है। इस दौरान गुरुग्राम में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट
उत्तराखंडमें बारिश के चलते नदियां उफान पर आ गई हैं और खतरे के निशान के पास बह रही हैं। दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन भी अस्तव्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने आज देहरादून, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और टिहरी जिले के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट है। बारिश के अलर्ट को देखते हुए देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार के स्कूलों में आज भी छुट्टी रहेगी । प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश के चलते लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है।
Read More: Weather Update: जानिए आज कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम का हाल, केरल में अगले 5 दिन तेज बारिश का अलर्ट
तमिलनाडु-केरल में कैसा रहेगा मौसम?
वहीं मौसम विभाग ने तमिलनाडु और केरल में अगले 5 दिनों तक भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है, जिसमें 5 और 6 अगस्त को केरल और तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है। इसके अलावा पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी भारत में अगले सात दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com







