Weather Update: जानिए आज कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम का हाल, उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट है। देहरादून के साथ ही उत्तरकाशी, टिहरी और रुद्रप्रयाग जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Weather Update: यूपी के पश्चिमी भाग में गरज-चमक के साथ बारिश, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी
Weather Update: बारिश को लेकर देशभर में इस समय दो अलग-अलग हालात नजर आ रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर सहित कई इलाकों में बेहद हल्की बारिश हो रही है, जिससे उमस और गर्मी बढ़ रही है। इन जगहों पर लोग गर्मी से राहत के लिए लगातार और तेज बारिश की राह देख रहे हैं तो वहीं पहाड़ी राज्यों सहित मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित कुछ राज्यों में बारिश कहर बनकर टूट रही है। बाढ़ जैसे हालात पैदा गए हैं।
जानिए आज कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम का हाल
दिल्ली में बारिश तो हो रही है लेकिन लोगों को उमस से राहत नहीं मिल रही है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि देश की राजधानी में आज भी मौसम गीला ही रहेगा और पूरे दिन बारिश होगी, उसने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस पूरे हफ्ते दिल्ली में मौसम भीगा-भीगा ही रहने वाला है। आईएमडी के अनुसार न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
यूपी के पश्चिमी भाग में गरज-चमक के साथ बारिश
उत्तर प्रदेश में बारिश ना होने से गर्मी बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन दिनों में कुछ ही जगह पर बारिश होने की संभावना है। हालांकि 26 जुलाई से भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। आज पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। साथ ही पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। इसके साथ ही पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी यूपी में इस तरह की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है।
उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट है। देहरादून के साथ ही उत्तरकाशी, टिहरी और रुद्रप्रयाग जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है। अन्य जिलों में भी कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। टिहरी जनपद में बारिश के अलर्ट को देखते हुए सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक और सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ में मौसम कहर बरपा रहा है। प्रदेश में आज सभी जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर में सुबह से भी झमाझम बारिश हो रही है। वहीं बस्तर संभाग में अगले 5 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में रविवार को भी कई जगहों पर तेज बारिश दर्ज की गई। जिससे नदी-नालों का जलस्तर काफी बढञ गया है। इस दौरान बारिश से जुड़े कई हादसे भी सामने आई हैं।
मुंबई में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
मुंबई में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में भीषण जलभराव हो गया है, जिस कारण ट्रैफिक से जुड़ी दिक्कतें भी सामने आ रही हैं। मौसम विभाग ने ठाणे, पालघर, रायगढ़ और मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Read More: Weather Update: दिल्ली में आज बारिश होने की संभावना, बिहार में मानसून ने फिर पकड़ी तेजी
कर्नाटक में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को दक्षिण कन्नड़, उडुपी और उत्तर कन्नड़ जिलों के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान जताया। IMD के अनुसार, उडुपी जिले के हंगालोरू में रविवार को सबसे ज्यादा 92 मिमी बारिश हुई, जबकि गडग जिले में 77.1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो जुलाई में अब तक की तीसरी सबसे अधिक बारिश है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com