मौसम अपडेट

Weather Update: दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार, उत्तराखंड के 4 जिलों में येलो अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में मौसम को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य के दक्षिण में मानसून सक्रिय हो गया है। इसके चलते अगले 48 घंटों के अंदर भारी से बेहद भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

Weather Update: गुजरात-महाराष्ट्र में भारी बारिश का अनुमान, हिमाचल में कहर ढा रहा मानसून


Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर उमस भरी गर्मी का सिलसिला जारी हो गया है। इस हफ्ते दिल्ली एनसीआर में मानसूनी बारिश लगातार बने रहने की संभावना पूर्वानुमान के मुताबिक 2 जुलाई को बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश आ सकती है। अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री रह सकता है। इसके बाद 3 से 7 जुलाई तक बारिश हल्की रहेगी। अधिकतम तापमान इस दौरान 32 से 35 और न्यूनतम तापमान 24 से 28 डिग्री तक रह सकता है।

यूपी में 48 घंटे के अंदर होगी भारी बारिश

उत्तर प्रदेश में मौसम को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य के दक्षिण में मानसून सक्रिय हो गया है। इसके चलते अगले 48 घंटों के अंदर भारी से बेहद भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 2 जुलाई यानी आज प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, उनके नाम बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, महोबा, झांसी और ललितपुर है।

उत्तराखंड के 4 जिलों में येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड में लगातार बारिश जारी है। आज भी राज्य में भारी बारिश की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 4 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। कई दूसरे जिलों में भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और निचले इलाकों में बाढ़ के खतरे को देखते हुए लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। देहरादून, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।

पंजाब के 5 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

पंजाब में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। प्रदेश के सभी जिलों में बारिश भी देखने को मिल रही है। जिससे गर्मी से काफी राहत महसूस हो रही है। मौसम विभाग ने आज भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर और रूपनगर में बारिश के आसार हैं।

हिमाचल में कहर ढा रहा मानसून

हिमाचल प्रदेश में मानसून के सक्रिय रहने के कारण नुकसान की कई घटनाएं सामने आईं। शिमला में एक पांच मंजिला इमारत ढह गई, जबकि रामपुर में बादल फटने से कई मवेशी बह गए। कई इलाकों में भूस्खलन और रास्तों के बंद होने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ।

गुजरात-महाराष्ट्र में भारी बारिश का अनुमान

आईएमडी ने कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में कुछ स्थान पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा कि सौराष्ट्र और कच्छ में भी अगले सात दिन में भारी बारिश हो सकती है जबकि इस अवधि के दौरान पूर्वोत्तर भारत में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है।

Read More: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से गिरा पारा, बिहार में मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

राजस्थान में कई इलाकों में हुई भारी बारिश

दक्षिण पश्चिम मानसून के प्रभाव के चलते बीते 24 घंटे में राजस्थान में कई जगह अति भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार सबसे अधिक बारिश धौलपुर के बाड़ी में 158 मिलीमीटर दर्ज की गई। मंगलवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम, जबकि कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में कई जगहों पर हल्की वर्षा हुई।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button