Weather Update: दिल्ली में है आज हल्की बारिश की संभावना, गर्मी से मिलेगी राहत
दिल्ली के साथ ही एनसीआर क्षेत्र में भी बारिश की संभावना जताई गई है। यहां 19 और 20 फरवरी को तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही तूफान की संभावना भी जताई गई है। बारिश होने से न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट आ सकती है।
Weather Update: जानिए दिल्ली -NCR में कैसा रहेगा मौसम, राजस्थान में भी बारिश की संभावना
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मौसम का मिजाज बदल चुका है। फरवरी महीने की शुरुआत से ही पूरे उत्तर भारत में गर्मी का अहसास हो रहा है। दिन में धूप की तपिश लोगों का पसीना छुड़ा रही है। लेकिन आज बारिश गर्मी से हल्की राहत दिला सकती है। मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली, पश्चिमी यूपी, हरियाणा और राजस्थान में बारिश के आसार जताए हैं। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।
दिल्ली में आज बारिश के आसार
दिन की गर्मी के साथ अब सुबह का तापमान भी बढ़ने लगा है। इस सर्दी के सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के पार पहुंच गया है। राजघाट और पीतमपुरा में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी दिन गर्म रहेगा। इसके बाद गुरुवार रात को बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आने की संभावना है। 21 फरवरी से गर्मी एक बार फिर बढ़ने लगेगी। वहीं, अब न्यूनतम तापमान के 10 डिग्री से कम होने की संभावना कम है।
एनसीआर में तेज बारिश के आसार
दिल्ली के साथ ही एनसीआर क्षेत्र में भी बारिश की संभावना जताई गई है। यहां 19 और 20 फरवरी को तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही तूफान की संभावना भी जताई गई है। बारिश होने से न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट आ सकती है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से हो रही गड़बड़ी के चलते मौसम में ऐसे बदलाव देखे जा रहे हैं। जिसके कारण एनसीआर में अचानक मौसम में बदलाव आ रहा है। बारिश के बाद मौसम में एक बार फिर नमी आ जाएगी। जिस कारण सुबह-शाम में ठंड का एहसास बढ़ सकता है।
हरियाणा-पंजाब में भी बदलेगा मौसम
हरियाणा और पंजाब के मौसम में भी अगले दो दिन बदलाव देखने को मिलने वाला है। नए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव इन दोनों राज्यों पर नजर आएगा। जिससे तेज हवाओं के साथ बादलों का आना-जाना लगा रहेगा। साथ ही कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है।
राजस्थान में भी बारिश की संभावना
एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाकों में मंगलवार को बादल छाए रहे और हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने राज्य में कई जगह बादल छाए रहने व कहीं कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। इसके अनुसार 20 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं कहीं बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान है। आज मंगलवार को भरतपुर, जयपुर व बीकानेर में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा 19 और 20 फरवरी को भरतपुर, जयपुर, कोटा, बीकानेर तथा जोधपुर में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी
सोमवार को जम्मू कश्मीर की कई इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। साथ ही बारिश और बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है। जिससे तापमान में गिरावट होगी और कहीं-कहीं पर शीत दिवस की स्थिति भी देखी जाएगी।
Read More: Weather Update: जानिए कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम का हाल, राजस्थान में 20 फरवरी तक होगी बारिश
हिमाचल प्रदेश में आज मौसम का हाल
हिमाचल प्रदेश में भी आज तेज बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया गया है। नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में यह बदलाव हो रहा है। बारिश और बर्फबारी से तापमान कम होने और ठंड बढ़ने की भी संभावना है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com