Weather Update: मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में जारी किया अलर्ट, बारिश के कारण यूपी में उफान पर नदियां
मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली और नालंदा जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।

Weather Update: पश्चिम बंगाल में भारी बारिश और बाढ़ का कहर, झारखंड के छह जिलों में अलर्ट जारी
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर से मानसून एक बार फिर रूठ गया है। लगातार तेज बारिश न होने के कारण राजधानी दिल्ली में उमस भरी गर्मी का असर एक बार फिर होने लगा है। बीच-बीच में हल्की बारिश से कुछ राहत जरूर मिलती है, लेकिन लगातार बारिश न होने के कारण कोई स्थायी हल नहीं मिल पा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में अगले 6-7 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। दिनभर बादल छाए रहेंगे, अचानक तेज धूप भी निकल सकती है। वहीं बारिश के आसार भी दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में अगले एक सप्ताह तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं।
बिहार में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली और नालंदा जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बहुत तेज बारिश हो सकती है। लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। पटना, सीतामढ़ी, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, जहानाबाद, गया, बांका, खगड़िया, दरभंगा, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, समस्तीपुर, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और बेगूसराय जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में भी भारी बारिश का खतरा है।
झारखंड के छह जिलों में अलर्ट जारी
झारखंड में मौसम विभाग ने रांची, गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह के लिए आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, साथ ही कुछ जगहों पर येलो अलर्ट भी लागू है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
उत्तर प्रदेश में उफान पर नदियां
बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी नदियां उफान पर हैं। प्रयागराज में गंगा-यमुना में बाढ़ आने से नदियों के आसपास के 15 से ज्यादा मोहल्ले डूब गए हैं। 5 लाख की आबादी बाढ़ की वजह से प्रभावित है और शहर का सबसे बड़ा श्मशान दारागंज भी डूब गया है। गंगा नदी का जलस्तर खतरनाक लेवल पर पहुंच चुका है, जिसे देखते हुए लोगों से नदी किनारे न जाने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं वाराणसी में भी गंगा नदी उफान पर हैं। वाराणसी के सभी घाट पानी में डूब गए हैं, जिसे देखते हुए नावों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है और घाट पर फोटो खिंचवाने, सेल्फी लेने पर पाबंदी लग गई है।
पश्चिम बंगाल में भारी बारिश और बाढ़ का कहर
पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर में बाढ़ की वजह से हालात गंभीर बने हुए हैं। जिले में बाढ़ से करीब 2 लाख लोग प्रभावित हैं। वहीं सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न हैं। लगातार बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं और कई इलाके पानी में डूब गए हैं। बिहार में भी लगातार हो रही बारिश से फल्गु नदी, मुहाने नदी समेत कई नदियां डेंजर लेवल से ऊपर बह रही हैं, जिस वजह से बोधगया के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। सैकड़ों घर पानी में डूब गए हैं और ग्रामीण सुरक्षित जगहों पर शरण लेने को मजबूर हैं। हालांकि जैसे ही इसकी सूचना जिला प्रशासन को मिली, तो मौके पर पहुंची SDRF ने रेस्क्यू शुरू कर दिया।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com