Weather Update: जानिए दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम? राजस्थान के कई इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी
उत्तराखंड के मैदानी जिलों में आज मौसम शुष्क बना रहेगा। अगले दो दिन पारे में और वृद्धि होने के आसार हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं अंधड़ चलने से लेकर बिजली चमकने की चेतावनी जारी गई है, जबकि कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है।
Weather Update: यूपी में गर्मी का कहर जारी, वहीं बिहार में एक तरफ गर्मी तो दूसरी तरफ बारिश
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को तेज गर्मी रही। लगातार दूसरे दिन तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा। मंगलवार रात आंधी बारिश के बाद धूप की तपिश और नमी ने मिलकर लोगों का गर्मी से हाल बेहाल कर दिया। 16 मई को बूंदाबांदी के आसार हैं, लेकिन गर्मी से राहत 19 मई से ही मिल सकेगी। वहीं यूपी और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में आज बारिश की संभावना बन रही है।
जानिए दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार को शाम के समय आंशिक बादल छाएंगे। जमीनी सतह पर तेज हवाएं चलेंगी। इनकी गति 15 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रह सकता है। 16 मई को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। शाम या रात के समय हल्की बूंदाबांदी या बारिश हो सकती है। इस दौरान हवाओं की गति 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री तक रह सकता है। 17 से 18 मई तक आंशिक बादल छाए रहेंगे। अधिकम तापमान 39 से 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 27 डिग्री तक रह सकता है। 19 मई से गर्मी में मामूली राहत मिल सकती है। 19 और 20 मई को अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री तक रह सकता है।
बिहार में एक तरफ गर्मी, दूसरी तरफ बारिश
बिहार में मौसम का मिजाज हर रोज नया रूप ले रहा है। दक्षिण बिहार में गर्मी का असर ज्यादा है, वहीं उत्तर बिहार और दक्षिण-पश्चिम हिस्सों में बारिश और आंधी की आशंका है। पटना जैसे शहरों में दिन और रात का तापमान लगभग बराबर हो गया है, जिससे लोग रात में भी राहत नहीं पा रहे। 33 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी में गर्मी का कहर जारी
पूर्वी मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में इन दिनों रातें भी गर्म हो चली हैं। दिन की चिलचिलाती धूप के बाद रात को भी राहत नहीं है। वहीं पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू का असर और बढ़ने वाला है। यूपी में लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। 15 से 20 मई के बीच कुछ राहत की उम्मीद है जब बारिश के आसार जताए गए हैं, लेकिन तब तक पारा और चढ़ सकता है।
राजस्थान के कई इलाकों में भीषण गर्मी
मौसम विभाग ने राजस्थान के कई इलाकों में बृहस्पतिवार से भीषण गर्मी का नया दौर शुरू होने का अनुमान व्यक्त करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में तापमान बढ़ेगा। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, आगामी दिनों में जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही धूल भरी हवाएं चलने तथा तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है। राज्य के बीकानेर, गंगानगर जिलों में 15-17 मई को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस रहने व कहीं-कहीं ‘लू’ का नया दौर शुरू होने की संभावना है। इसी तरह पूर्वी राजस्थान में 15 मई से ज्यादातर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने व तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
Read More: Aaj Ka Rashifal: समाज सेवा के कार्यों में धन खर्च हो सकता है, आज समाज मे मान सम्मान बढेगा
उत्तराखंड के मौसम का हाल
उत्तराखंड के मैदानी जिलों में आज मौसम शुष्क बना रहेगा। अगले दो दिन पारे में और वृद्धि होने के आसार हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं अंधड़ चलने से लेकर बिजली चमकने की चेतावनी जारी गई है, जबकि कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में इन दिनों मौसम शुष्क को बना हुआ है। चटक धूप खिलने की वजह से तापमान में भी वृद्धि हो रही है। बुधवार को देहरादून सहित आसपास के क्षेत्र में चटख धूप खिली रही। दोपहर के समय तेज धूप ने बेहाल कर दिया और पारा भी चढ़ने लगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.