Weather Update: जानिए दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल, यूपी में आज गरज-चमक के साथ होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई। इसके अलावा तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई।
Weather Update: बीते 24 घंटों के दौरान कई राज्यों में हुई झमाझम बारिश, राजस्थान में बारिश का येलो अलर्ट जारी
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज से बारिश हल्की पड़ जाएगी। रिमझिम फुहारों के कुछ दौर इस दौरान जरूर भिगोएंगे। मौसम पूरी तरह शुष्क नहीं होगा। बीते दो दिनों से बारिश के स्पैल आने की वजह से तापमान कम हुआ है और मौसम भी आरामदायक बना हुआ है। हालांकि, नमी की वजह से चिपचिपाहट लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है। पूर्वानुमान के अनुसार आज बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश हो सकती है। कभी-कभार हवाओं की गति 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास तक जा सकती है। अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रह सकता है। 16 से 20 जुलाई तक बादल छाए रहेंगे। गरज और बिजली कड़कने की गतिविधियां हो सकती है। अधिकतम तापमान 31 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री तक रह सकता है।
बीते 24 घंटों के दौरान कई राज्यों में हुई झमाझम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई। इसके अलावा तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। स्काई मेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक तटीय तमिलनाडु, असम, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी गुजरात, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
बिहार में भारी बारिश का अनुमान
बिहार के मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बिहार के गया, नवादा, शेखपुरा और जमुई जिलों में अति भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। वहीं पटना, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, रोहतास, और औरंगाबाद में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इन क्षेत्रों में वज्रपात के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है। वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सोमवार की देर रात हुई जोरदार बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। यह बारिश लगभग आधे घंटे तक चली। इससे तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहावना हो गया। इधर पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने 15 जुलाई 2025 को सुबह 8:30 बजे से अगले दिन तक बिहार के अधिकांश जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। खासकर दक्षिण बिहार के जिलों में तेज बारिश और आंधी-तूफान का असर दिखेगा। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
यूपी में आज गरज-चमक के साथ बारिश
उत्तर प्रदेश में बारिश होने से मौसम सुहाना बना हुआ है। लखनऊ समेत कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। प्रदेश में आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। साथ ही 20 जुलाई तक प्रदेश में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं। इसी क्रम में आज पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में आज भारी वर्षा की चेतावनी दी है। बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, आजमगढ़, जौनपुर, महाराजगंज, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, अंबेडकर नगर, प्रयागराज और बलिया में तेज बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, चूरू, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद अलग अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली और कहीं कहीं पर तेज हवा की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
Read More: Weather Update: जानिए कैसा रहेगा दिल्ली में आज मौसम हाल, पश्चिमी यूपी में आज बरसेंगे बदरा
जानिए हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश में जगह-जगह भारी बारिश होने की संभावना है।मौसम विभाग ने 15 जुलाई को चम्बा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com