Weather Update: जानिए आज कैसे रहेगा दिल्ली का मौसम, राजस्थान में तापमान में बढ़ोतरी जारी
जम्मू-कश्मीर में शीतलहर का असर जारी है। घाटी में बर्फबारी और तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 20 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और तापमान माइनस में दर्ज किया जाएगा।
Weather Update: यूपी में 19 फरवरी से बारिश का अनुमान, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का अलर्ट
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है। फरवरी महीने में तेजी से गर्मी बढ़ना शुरू हो गई है। पहाड़ों से आ रही तेज हवाओं से दो दिनों से गर्मी से थोड़ी राहत जरूर है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत के मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं होगा। वहीं 17 फरवरी के बाद कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। इसमें दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और यूपी के कुछ हिस्से शामिल हैं। देखिए कल आपके यहां कैसा मौसम रहेगा।
दिल्ली में कल से कम होगी हवा
राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों से तेज हवाएं चल रही हैं। हवाओं की वजह से गर्मी से हल्की राहत मिली है। लेकिन अब कल से हवा कम होने लगेगी। हवाओं की गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। वहीं अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री तक रह सकता है। इसके बाद 16 से 19 फरवरी तक हवाएं कमजोर रहेंगी। सुबह के समय हल्का स्मॉग व धुंध रह सकता है। आंशिक तौर पर बादल रह सकते हैं। अधिकतम तापमान 28 से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 से 15 डिग्री तक रह सकता है।
यूपी में शुरू होगा बारिश का सिलसिला
दिल्ली की तरह यूपी में भी इन दिनों तेज हवाएं चल रही हैं। लेकिन तापमान भी बढ़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि अब यूपी के ज्यादातर जिलों में हवा थमना शुरू होगी। इसी के साथ कल यूपी का मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके बाद 19 फरवरी से यूपी में मौसम फिर करवट लेगा। 19 फरवरी को यूपी के कई जिलों में बादल छाने के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है।
राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी
राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य तापमान से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा तापमान में दो-तीन डिग्री और बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम केन्द्र के प्रवक्ता ने बताया कि आगामी दिनों में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 17 से 20 फरवरी के दौरान राज्य के उत्तरी व पश्चिमी हिस्सों में बादल छाए रहने व कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
Read More: Weather Update: जानिए दिल्ली में कैसा रहेगा आज का मौसम, जम्मू-कश्मीर में शीतलहर जारी
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का अलर्ट
जम्मू-कश्मीर में शीतलहर का असर जारी है। घाटी में बर्फबारी और तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 20 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और तापमान माइनस में दर्ज किया जाएगा। पहलगाम में माइनस 5 डिग्री, श्रीनगर में माइनस 4 डिग्री और कुपवाड़ा में माइनस 4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस साल गर्मी का असर ज्यादा रहेगा जिससे मार्च में तापमान तेजी से बढ़ सकता है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.