Weather Update: जानिए कैसा रहेगा दिल्ली में आज मौसम हाल, पश्चिमी यूपी में आज बरसेंगे बदरा
उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। रविवार को भी सीतापुर, अलीगढ़, शाहजहांपुर समेत कई जिलों में मेघा जमकर बरसे हैं। हालांकि बाकी जिलों में उमस का प्रकोप देखने को मिला है।
Weather Update: राजस्थान में आज झमाझम बारिश की उम्मीद, हिमाचल में बारिश का अलर्ट जारी
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में कल से बारिश का दौर शुरू हो गया है। रविवार शाम दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने सोमवार को भी दिल्ली में बारिश की संभावना जताई। आज सुबह-सुबह दिल्ली-एनसीआर में फिर बारिश हुई है, जिससे मौसम विभाग के अनुमान पर मुहर लग गई। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 26 डिग्री रह सकता है। इसके बाद 15 से 19 जुलाई तक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे। धूप गर्मी का अहसास करवाएगी। बारिश हल्की रहेगी। अधिकतम तापमान 32 से 36 और न्यूनतम 22 से 27 डिग्री तक रह सकता है।
जानिए बारिश को लेकर क्या कहता है आईएमडी
भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से आए हुए ताजा अपडेट के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में आज भी अचानक मौसम किसी भी वक्त करवट ले सकता है। कल की ही तरह आज भी आंधी तूफान के साथ ही जोरदार बारिश होने की संभावना है। यह बारिश इतनी जोरदार होगी कि लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है। ऐसे में अगर आज आप ऑफिस जा रहे हैं या ऑफिस से निकल रहे हैं तो बारिश का जरूर ध्यान दें। अगर बारिश हो रही हो तो सुरक्षित जगहों पर रुक जाएं क्योंकि आज भी भारी बारिश होने की संभावना है।
जानिए कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम हाल
दिल्ली में रविवार को जोरदार बारिश के बाद आज भी मौसम खराब बना हुआ है। आज सुबह कई इलाकों में बारिश देखने को मिली। दिल्ली के मौसम में अचानक हुए बदलाव के बाद दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में मौसम खराब है। जिसके कारण यात्राएं प्रभावित हो सकती हैं। हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट की ऑन ग्राउंड टीमें लगातार काम कर रही हैं। साथ ही यात्रियों को मेट्रो और अन्य परिवहन सुविधाओं का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। जिससे वे समय पर एयरपोर्ट पहुंच सकें।
पश्चिमी यूपी में आज बरसेंगे बदरा
उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। रविवार को भी सीतापुर, अलीगढ़, शाहजहांपुर समेत कई जिलों में मेघा जमकर बरसे हैं। हालांकि बाकी जिलों में उमस का प्रकोप देखने को मिला है। फिलहाल प्रदेश में 19 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस अवधि में कई जगहों पर भारी बारिश होने के भी आसार जताए गए हैं।
राजस्थान में आज झमाझम बारिश की उम्मीद
पश्चिमी राज्यों की बात करें तो पंजाब और हरियाणा में भी आज भारी बारिश की संभावनाएं जताई गई है। 14 से 15 जुलाई के दौरान पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
Read More: Weather Update: जानिए बिहार में कैसा होगा मौसम का हाल, दिल्ली में दिख रही बारिश की उम्मीद
हिमाचल में बारिश का अलर्ट
पहाड़ी राज्य, खासकर हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से जबरदस्त जान-माल का नुकसान पहुंचा है। इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने चेतावनी दी है कि 14 से 17 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com







