मौसम अपडेट

Weather Update: मैदानी इलाकों में जल्द होगी सर्दी की शुरुआत, दिल्ली में हर जगह दिख रही ‘प्रदूषण’ की धुंध

दिवाली भी बीत गई लेकिन दिल्ली-NCR में ठंड नहीं आई। अभी भी काफी घरों में लोग AC और पंखे चलाकर सो रहे हैं। हालांकि पहाड़ों पर मौसम ने अपना रुख बदलना शुरू कर दिया है। कश्मीर के कुछ पहाड़ी इलाकों में हुई हल्की बर्फबारी से मौसम काफी सुहावना हो गया है।

Weather Update: तमिलनाडु में बारिश की चेतावनी जारी, इन राज्यों में रहेगा मौसम साफ


मैदानी इलाकों में जल्द होगी सर्दी की शुरुआत

Weather Update: दिवाली भी बीत गई लेकिन दिल्ली-NCR में ठंड नहीं आई। अभी भी काफी घरों में लोग AC और पंखे चलाकर सो रहे हैं। हालांकि पहाड़ों पर मौसम ने अपना रुख बदलना शुरू कर दिया है। कश्मीर के कुछ पहाड़ी इलाकों में हुई हल्की बर्फबारी से मौसम काफी सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि नवंबर के पहले सप्ताह के बाद से दिल्ली समेत देशभर के अधिकांश इलाकों में ठंड महसूस होने लगेगी। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम।

दिल्ली में खतरनाक होगी हवा

दिवाली के मौके पर पटाखे बैन होने के बाद भी दिल्ली के कई इलाकों खूब पटाखे फोड़े गए। जिसकी वजह से आज सुबह धुंध छाई रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान जारी किया था कि दिवाली से अगले दिन दिल्ली की हवा और भी ज्यादा प्रदूषित हो जाएगी। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। दिवाली से पहले ही दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया था। मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना है। प्रदूषण की वजह से सुबह के समय कुछ इलाकों में धुंध छाई रह सकती है।

 

यूपी में हल्की बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश और बिहार में आज मौसम साफ रहने वाला है। हालांकि यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। IMD ने सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर और प्रयागराज देवरिया, गोरखपुर में हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, बिहार में आज से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है और ठंड दस्तक दे सकती है।

तमिलनाडु में बारिश की चेतावनी जारी

तमिलनाडु के 15 जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होने की आशंका है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार डिंडीगुल से लेकर अरियालुर तक कई जिले इस बारिश की चपेट में आ सकते हैं। पुडुचेरी और कराईकल में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। IMD ने डिंडीगुल, मदुरै, तिरुचि, करूर, धर्मपुरी, नमक्कल, इरोड, सलेम, वेल्लोर, कृष्णगिरि, तिरुपत्तूर, कल्लाकुरिची, पेरम्बलुर, तिरुवन्नामलाई और अरियालुर समेत 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

इन राज्यों में रहेगा मौसम साफ

दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार में आज मौसम साफ रहने के अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में आने वाले तीन दिनों तक मौसम साफ रह सकता है। इसके अलावा बिहार के कुछ इलाकों में मौसम करवट ले सकता है। बिहार में एक दो दिनों के अंदर हल्की ठंड का असर देखने को मिल सकती है।

इलाकों में जल्द होगी सर्दी की शुरुआत
xr:d:DAF3mzpEZXU:140,j:6386521378519322953,t:24013011

Read More: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से लोगों को हो रही परेशानी, इन राज्यों में बारिश के आसार

जानिए कब से पड़ेगी ठंड

15 नवंबर के बाद से मौसम में बदलाव देखने को मिलने की उम्मीद है। उसके बाद दिन जैसे जैसे बीतता जाएगा मौसम में ठंड भी बढ़ती जाएगी। वहीं गुरुवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 35.1℃ और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के करीब रिकार्ड किया गया।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

 

Back to top button