Weather Update: जानिए दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल, बिहार में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
दिल्ली में आज यानी सोमवार को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। यहां तेज हवाएं चल सकती हैं, लेकिन बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
Weather Update: हिमाचल प्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, राजस्थान में फिर जोर पकड़ेगी बारिश
Weather Update: देशभर में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। इस दौरान कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश देखने को मिल रही है। जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। पहाड़ों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं। वहीं मैदानी इलाकों में कई राज्यों में बाढ़ के हालात देखने को मिल रहे हैं। बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है। जिससे जनजीवन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश अब जान पर आफत बनती जा रही है। दिल्ली, उत्तराखंड से लेकर यूपी, बिहार तक कई राज्यों में बारिश जनित घटनाओं में लोगों की जान भी जा चुकी है। आज भी बारिश का अलर्ट देश के कई हिस्सों में जारी किया गया है।
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
दिल्ली में आज यानी सोमवार को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। यहां तेज हवाएं चल सकती हैं, लेकिन बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। दोपहर के समय धूप खिली रहने से उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
दिल्ली NCR में बूंदाबादी के आसार
दिल्ली-एनसीआर में 12 अगस्त तक बादल छाए रहेंगे और मौसम सुहावना बना रहेगा। कहीं-कहीं हल्की बारिश और बूंदाबांदी जारी रहेगी, जबकि भारी बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है। ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे तापमान 30°C के आसपास बना हुआ है।
बिहार में ऑरेंज अलर्ट jari
सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा (हवा की गति 30-40 कि. मी. प्रति घंटे तक) के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल में भूस्खलन और बाढ़ की वजह से 362 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों मौसम संबंधी घटनाओं की वजह से 362 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार इनमें से शनिवार को मंडी जिले में 220 और निकटवर्ती कुल्लू जिले में 91 सड़कें बंद की गईं।
यूपी के 25 जिलों में भा्री बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज यूपी के 25 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बरेली, पीलीभीत, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, बदायूं, संभल, गौतमबुद्ध नगर, हाथरस, एटा, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और कासगंज में बारिश होने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में सोमवार से बुधवार तक के लिए दो से चार जिलों में मूसलाधार बारिश के अनुमान के मद्देनजर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। नैना देवी में 112.4 मिलीमीटर, पंडोह में 102 मिलीमीटर, रायपुर मैदान में 74.6 मिलीमीटर, पच्छाद में 67 मिलीमीटर, नारकंडा में 66.5 मिलीमीटर, कुफरी में 65.7 मिलीमीटर, कसौली में 65.5 मिलीमीटर, नाहन में 49.3 मिलीमीटर और सोलन में 45.6 मिलीमीटर बारिश हुई।
राजस्थान में फिर जोर पकड़ेगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में एक हफ्ते तक बारिश की गतिविधियों में कमी रहेगी। हालांकि नौ अगस्त से उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां हो सकती है। इसके अनुसार 9-12 अगस्त के दौरान भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश की संभावना है जबकि दूसरे सप्ताह यानी 15-21 अगस्त के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने का अनुमान है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com






