Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना, अगले चार दिनों तक लू से मिलेगी राहत
दिल्ली-एनसीआर में बीती शाम आई आंधी और बारिश की वजह से मौसम काफी सुहावना हो गया है। आज सुबह भी ठंडी-ठंडी हवाओं का जोर देखने को मिला। मौसम विभाग की मानें तो आज ही नहीं कल भी राजधानी का मौसम ऐसे ही खुशनुमा बना रहेगा।

Weather Update: बिहार में बारिश ने मचाई तबाही, राजस्थान में गर्मी का प्रकोप जारी
Weather Update: दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में गुरुवार को हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सुबह से ही बरस रहे बादल देर शाम दिल्ली-NCR तक भी पहुंच गए और कुछ जगहों पर आंधी चलने के साथ हल्की बारिश भी हुई। जिसके बाद मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं के चलने का अनुमान लगाया है। वहीं राजस्थान बिहार में बारिश की संभावना जताई है।
अगले चार दिनों तक लू से मिलेगी राहत
दिल्ली-एनसीआर में बीती शाम आई आंधी और बारिश की वजह से मौसम काफी सुहावना हो गया है। आज सुबह भी ठंडी-ठंडी हवाओं का जोर देखने को मिला। मौसम विभाग की मानें तो आज ही नहीं कल भी राजधानी का मौसम ऐसे ही खुशनुमा बना रहेगा। जिसकी वजह से गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं बीते कई दिनों से परेशान कर रही लू भी 15 अप्रैल तक शांत रहने वाली है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रह सकता है। बता दें कि 13 अप्रैल से मौसम साफ हो जाएगा और तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी होने लगेगी।
बिहार में बारिश ने मचाई तबाही
गुरुवार तो तेज आंधी और तूफान के कारण बिहार के नालंदा खंडहर में एक विशाल पीपल का पेड़ जड़ से उखड़ गया। इस हादसे में खंडहर में तैनात एक गार्ड की पेड़ के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नालंदा थाना क्षेत्र के सरिलचक गांव निवासी स्व.बसंत लाल के (28) वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गई है। गुरुवार को चली आंधी-तूफान ने पूरे राज्य में तबाही मचा दी। आज भी बिहार में तेज हवाओं के अलावा गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।
यूपी में आज मौसम रहेगा सुहावना
पिछले कई दिनों से जारी भीषण गर्मी और लू के प्रकोप से जूझ रहे यूपी-बिहार के लोगों ने गुरुवार को राहत की सांस ली। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि यूपी में शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश के आसार बने रहेंगे, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।
राजस्थान में गर्मी का प्रकोप जारी
राजस्थान के जयपुर और जोधपुर में लू की स्थिति में राहत मिलेगी, लेकिन गर्मी बनी रहेगी। इस दौरान यहां अधिकतम तापमान 39-41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। उत्तरी राजस्थान में हल्की धूल भरी हवाएं चल सकती हैं, वहीं गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में गर्म और उमस भरा मौसम रहेगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com