Weather Update: दिल्ली में दिवाली पर भी गर्मी का कहर जारी, जम्मू कश्मीर की पहाड़ियों में हुई बर्फबारी
दिल्ली में गर्मी का प्रकोप जारी है, लेकिन उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रयागराज, वाराणसी सहित कई जिलों में आज हल्की बारिश के साथ ठंड बढ़ने की संभावना है।
Weather Update: दिल्ली में आज भी गर्म रहेगा मौसम, पहाड़ों पर हल्की बारिश के आसार
Weather Update: दिवाली सिर पर है लेकिन दिल्ली से गर्मी जाने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को भी दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि पहाड़ी इलाकों पर मौसम ने अपना रुख बदलना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ पर्वतीय इलाकों में हल्की-हल्की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम?
दिल्ली में आज भी गर्म रहेगा मौसम
दिल्ली-NCR में ठंड ने आने से पहले ही यूटर्न ले लिया है। जिसकी वजह से दिल्ली का तापमान बढ़ गया है। आलम ऐसा है कि राजधानी में अभी भी लोगों की रात AC में कट रही है। जबकि दिन में बिना पंखे के गुजारा नहीं हो रहा है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में दिवाली के बाद ही मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। आज भी दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जाने की उम्मीद है जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रह सकता है।
यूपी में दिवाली बाद बदलेगा मौसम का रुख
दिल्ली में गर्मी का प्रकोप जारी है, लेकिन उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रयागराज, वाराणसी सहित कई जिलों में आज हल्की बारिश के साथ ठंड बढ़ने की संभावना है। हालांकि, यूपी के कुछ हिस्सों में अभी भी गर्मी का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, दिवाली के बाद राज्य के अधिकांश हिस्सों में ठंड बढ़ने की उम्मीद है।
जम्मू कश्मीर में हुई बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर में मौसम करवट ले रहा है। कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मंगलवार को कई स्थानों पर हल्की बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक घाटी के ऊपरी इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बर्फबारी होने का अनुमान जताया है। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज और श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर मिनीमर्ग जैसे कुछ इलाकों में सुबह के समय हल्की बर्फबारी हुई।
पहाड़ों पर हल्की बारिश के आसार
उत्तराखंड में मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य के पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है और कुछ जगहों पर हल्की बर्फबारी की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, दिवाली के दिन चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और उत्तरकाशी जैसे जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं आज भी कुछ पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
Read More: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम गुलाबी ठंड का अहसास, आज इन राज्यों में हो सकती है बारिश
कहीं ठंड तो कहीं बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने कर्नाटक और ओडिशा के कुछ इलाकों में कस बारिश की संभावना जताई है। इधर, पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे आने वाले दिनों में उत्तर भारत में ठंड और बढ़ जाएगी।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com