Weather Update: जानिए कैसा रहेगा आज दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज, उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी जारी
बिहार में आज से फिर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक दरभंगा, किशनगंज, सीतामढ़ी, अररिया, मधुबनी और सुपौल में लोगों से सावधान रहने के लिए कहा गया है। वहीं, दक्षिण बिहार के नवादा, गया, जमुई और औरंगाबाद जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है।

Weather Update: यूपी के इन जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भारी बारिश के आसार
Weather Update: देशभर में मॉनसून की बारिश का क्रम जारी है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों के लोगों के लिए तो बारिश कहर बनकर सामने आ रही है। इतना ही नहीं बारिश ने बिहार और यूपी के निचले इलाके में रहने वाले लोगों के जनजीवन को भी अस्त-व्यस्त कर दिया है। इन इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं।
दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राजधानी के पूर्वी भाग, दक्षिण-पूर्वी हिस्से और मध्य दिल्ली के अलावा शाहदरा में भी आज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने एनसीआर के कुछ इलाकों में भी बरसता का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यहां मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।
बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम
बिहार में आज से फिर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक दरभंगा, किशनगंज, सीतामढ़ी, अररिया, मधुबनी और सुपौल में लोगों से सावधान रहने के लिए कहा गया है। वहीं, दक्षिण बिहार के नवादा, गया, जमुई और औरंगाबाद जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है। वहीं, भोजपुर, खगड़िया, बेगूसराय और भागलपुर में बाढ़ ने लोगों के लिए मुसीबत बढ़ा दी है।
यूपी के इन जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार आज बादल गरजने और बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, संतरविदास नगर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जौनपुर, गोंडा, उन्नाव और लखनऊ में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई गई है।
उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी जारी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 1 सितंबर यानी आज से लेकर 3 सितंबर तक अलग-अलग इलाकों में अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश होने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
पश्चिमी भारत और गुजरात, महाराष्ट्र, कोंकण में बारिश
कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में अगले सात दिन भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में 4 से 6 सितंबर के बीच बहुत भारी बारिश हो सकती है। सौराष्ट्र और कच्छ में 5 और 6 सितंबर को तेज बारिश का अलर्ट है। इस दौरान स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भारी बारिश के आसार
नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले सात दिन बारिश जारी रहने की संभावना है। असम और मेघालय में 2 से 6 सितंबर तक तेज बारिश होगी। दक्षिण भारत के केरल, तटीय कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी अगले हफ्ते बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। तटीय कर्नाटक में 2 और 3 सितंबर को अत्यंत भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग की मानें तो सितंबर के इस महीने में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और तूफानी हालात बन सकते हैं। सतर्क रहना, जरूरी सामान साथ रखना और सुरक्षित मार्गों का चयन करना ही इस मौसम में आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
अब हम WhatsApp पर हैं। जुड़ने के लिए क्लिक करें ।
यदि आपके पास भी कुछ नई स्टोरीज या विचार हैं, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com






