Weather Report: दिल्ली में आज छाई रहेगी धुंध, देव दीपावली के बाद यूपी में बढ़ेगी ठंड
राजधानी दिल्ली में नया सप्ताह धुंध के साथ शुरू होने जा रहा है। दिल्ली और नोएडा में तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होगा लेकिन दिन में आज भी गर्मी परेशान करेगी।
Weather Report: जानिए उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम? कर्नाटक और केरल में भी बारिश की संभावना
Weather Report: दिल्ली-NCR में भले ही AC बंद हो गए हो लेकिन अभी भी गर्मी का सितम जारी है। दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा और पंजाब के लोगों को तो अब बस 15 नवंबर के बीतने का इंतजार है, क्योंकि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 15 नवंबर के बाद देशभर में मौसम फिर करवट बदलेगा और तापमान में गिरावट आएगी। जिसके बाद पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी और मैदानी इलाकों में सुबह-शाम वाली ठंड महसूस होने लगेगी। हालांकि अभी कुछ दिन गर्मी के इस सितम को झेलना पड़ेगा। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम?
दिल्ली में आज छाई रहेगी धुंध
राजधानी दिल्ली में नया सप्ताह धुंध के साथ शुरू होने जा रहा है। दिल्ली और नोएडा में तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होगा लेकिन दिन में आज भी गर्मी परेशान करेगी। आज दिन में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। आज सुबह प्रदूषण के कारण धुंध छाई रहेगी, लेकिन दोपहर तक मौसम साफ हो जाएगा। इसके साथ ही शाम को हल्की हवाओं के चलने का भी अनुमान है।
देव दीपावली के बाद यूपी में बढ़ेगी ठंड
यूपी में सर्दी धीरे-धीरे आ रही है। उत्तर प्रदेश में सर्दी के आगमन के साथ ही कोहरा और धुंध की समस्या बढ़ गई है। राज्य के कई जिलों में सुबह के समय विजिबिलिटी कम होने से यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है। मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल सिंह के अनुसार, आने वाले पांच दिनों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है। देव दीपावली के बाद सर्दी का असर और बढ़ सकता है।
उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड में मौसम इन दिनों काफी बदल रहा है। एक ओर जहां मैदानी इलाकों में धूप निकल रही है, वहीं पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। देहरादून सहित मैदानी इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने से दिन में धूप और छांव का खेल चल रहा है।हल्की हवाएं चलने से मौसम सुहावना बना हुआ है।पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी भी हो रही है। तापमान में गिरावट के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है। पहाड़ी लोग पूरे दिन गर्म कपड़े पहनकर रहने को मजबूर हैं।
कर्नाटक और केरल में भी बारिश की संभावना
अगर कर्नाटक की बात करें तो यहां के उत्तर कन्नड़, शिमोगा, उडुपी, चिकमगलूर, हसन, मैसूर, कोडागु और दक्षिण कन्नड में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, इडुक्की, पलक्कड़ और त्रिशूर में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आंधी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
Read More: Weather Update: यूपी-बिहार में छठ के साथ ठंड ने दी दस्तक, जानिए कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम का हाल?
यूपी में हल्की बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश और बिहार में आज मौसम साफ रहने वाला है। हालांकि यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। IMD ने सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर और प्रयागराज देवरिया, गोरखपुर में हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, बिहार में आज से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है और ठंड दस्तक दे सकती है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com