Weather News: फिर बदलेगा दिल्ली का मौसम, 4 दिन झमाझम बरसेंगे बादल
मुंबई में जहां भारी बारिश को लेकर अलर्ट है, वहीं दिल्ली में मौसम बदल चुका है। आज कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहेगा। राष्ट्रीय दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी एक दो जगह पर बरसात के आसार हैं।
Weather News: मुंबई में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी, यूपी में आज से बदलेगा मौसम
Weather News: सितंबर का महीना बीतने के कगार पर है और उमस भरी गर्मी अपने चरम पर। मॉनसून की विदाई से पहले यूपी में फिर से झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं। उत्तर प्रदेश में गुरुवार से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। राजधानी लखनऊ समेत अन्य जिलों में मौसम ने एक बार फिर से रंग बदलते दिख रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 26 सितंबर से यूपी के अधिकांश हिस्सों में फिर से भयंकर बारिश का दौर शुरू होगा। इस दौरान पुरवा हवा भी वर्षा का साथ देगी। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में गुरुवार से बादलों की आवाजाही बढ़ने की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार
मुंबई में जहां भारी बारिश को लेकर अलर्ट है, वहीं दिल्ली में मौसम बदल चुका है। आज कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहेगा। राष्ट्रीय दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी एक दो जगह पर बरसात के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान कुछ ऊपर जा सकता है। गर्मी-उमस से लोग थोड़ा परेशान नजर आ सकते हैं। राष्ट्रीय राजधानी में तीन महीने और 19 दिनों के बाद बुधवार को लोगों ने वायु गुणवत्ता में गिरावट महसूस किया। एक्यूआई 235 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी के अंतर्गत आता है।
मुंबई में भारी बारिश को लेकर ‘रेड अलर्ट’
मुंबई और उसके उपनगरों में बुधवार दोपहर से भारी बारिश जारी है, जिससे निचले इलाके जलमग्न हो गए। वहीं कुर्ला और ठाणे स्टेशनों के बीच लोकल ट्रेनें रुकी रहीं, जिससे यात्री फंस गए। वहीं सड़कों पर ट्रैफिक धीमा रहा। मुंबई में जारी भारी बारिश की वजह से बुधवार को शहर आ रहीं दो उड़ानों का रूट बदलना पड़ा और उन्हें दूसरे शहरों में उतरना पड़ा। अधिकारी ने बताया कि इनके अलावा विभिन्न फ्लाइट कंपनियों की सात उड़ानें रात आठ बजकर नौ मिनट तक मंजूरी के इंतजार में उतर नहीं सकीं और हवा में ही मंडराती रहीं।
यूपी में आज से बदलेगा मौसम
26, 27 और 28 सितंबर को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश के संकेत हैं। हालांकि, पश्चिमी यूपी में बारिश की तीव्रता मध्यम रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में भी गुरुवार से अगले कुछ दिनों तक छिटपुट बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहेगा। शुक्रवार को राजधानी में अच्छी बारिश होने के संकेत हैं। बुधवार को लखनऊ के कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई, जबकि कुछ जगह हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। इसके अलावा शाहजहांपुर, बरेली, अलीगढ़, मुरादाबाद, फतेहपुर, प्रयागराज, वाराणसी बीएचयू और सुल्तानपुर में भी मामूली बारिश हुई है।
Read More: Weather Update: दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान, गर्मी से मिलेगी राहत
राजस्थान के 11 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट
राजस्थान के कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, आने वाले तीन दिन तक प्रदेशभर में कई जगह बारिश होगी। IMD ने दो दिन में 22 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज 11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है। आज जिन जिलों में भारी बारिश हो सकती है उनमें चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर शामिल हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com