भारत

शहरी विकास विभाग को मनीष सिसोदिया से लेकर सत्येंद्र को दिया

दिल्ली सरकार के अन्‍दर एक अहम फेरबदल हुआ है शहरी विकास विभाग जो अब तक उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास था, इस विभाग को अब सत्येंद्र जैन को दे दिया गया है।

खब़रों की माने तो मनीष सिसोदिया को ज्यादा निर्णय लेने है और पार्टी सिद्धांतों पर रहते हुए निर्णय ले सके इसके लिए मनीष को समय ज्यादा देना होगा। बताया जा रहा है कि पॉलिसी डिसीजन में अब मनीष सिसोदिया ज्यादा ध्यान देंगे। इन सब बातों को देखते हुए उनके मंत्रालयों का बोझ कम किया जा रहा है।

Wallpaper1

आम आदमी पार्टी में सत्येंद्र जैन ताकतवर और विश्वसनीय मंत्री के रूप में उभरे हैं। शहरी विकास विभाग पहले सत्येंद्र को गोपाल राय से ट्रांस्पोर्ट डिपार्टमेंट लेकर दिया गया है। सत्येंद्र जैन के पास और मनीष के पास 9-9 विभाग हो गए हैं।

सत्येंद्र जैन के पास स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, बिजली, ट्रांसपोर्ट और शहरी विकास विभाग जैसे खास विभाग आ गए हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button