बिना श्रेणी

Visit Kerala in Monsoon: मानसून में घूमने का मन बना रहे हैं तो केरल है बेस्ट जगहों में से एक, जहां दिखेंगे दिल को छू लेने वाले नजारे

केरल को' भगवान का अपना देश ' कहा जाता है जो भी "यहां घूमने आता है उसका मन यही करता है कि वह यहां आकर बस जाए " केरल में घूमने लायक कहीं बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन मौजूद है।

Visit Kerala in Monsoon: मानसून में केरल की इन जगहों को करें एक्सप्लोर,मज़ा हो जाएगा दो गुना


Visit Kerala in Monsoon: जुलाई आते ही मानसून की शुरुआत हो गई है। ऐसे में अधिकतर लोग कहीं ना कहीं घूमने का प्लान करते हैं। भारत के सबसे खूबसूरत शहर केरल को मानसून में एक्सप्लोर किया जा सकता है। यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है।

केरल को’ भगवान का अपना देश ‘ कहा जाता है जो भी “यहां घूमने आता है उसका मन यही करता है कि वह यहां आकर बस जाए ” केरल में घूमने लायक कहीं बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन मौजूद है।

मानसून का आगमन भारत के अधिकतर राज्यों में हो चुका है। मानसून आने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। इस मौसम में अधिकतर लोग कहीं ना कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं। क्योंकि इस मौसम में ठंडी ठंडी हवाएं चलने लगती है और मौसम काफी साफ हो जाता है। और आप अपनी ट्रिप का मजा आसानी से ले सकते हैं। मानसून का मजा लेने के लिए आप देश की कहीं खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। ऐसे में आप भारत की सबसे सुंदर जगह केरल को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जहां की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी और केरल आपको प्रकृति के करीब और ले जाएगा।

Visit Kerala in Monsoon

Read More:-  उत्तराखंड में है मालदीव जैसी जगह, लाखों खर्च करने के बजाए सस्ते में करें Floating Huts को इंजॉय, गर्मियों के लिए बेस्ट है टिहरी

1) मुन्नार

केरल में बहुत सुंदर टूरिस्ट स्पॉट मुन्नार है यहां की प्रकृति देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। 1500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित धुंध से ढके चाय की बागानों में आप घूम सकते हैं, जिसका नजारा देखने लायक होता है। एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान,अट्टुकलजलप्रपात, और अनामुडी शिखर जैसी जगह भी आप घूम सकते हैं।

ये जगहें मानसून में और भी ज्यादा सुंदर लगती है।यहां मरायूर में दा डोलमेन और रॉक पेंटिंग्स और टी म्यूजियम भी आप देखने जा सकते हैं। यहां मुन्नार में आपको बेहद ही खूबसूरत झरने देखने को मिलेंगे। अटुकड़ वॉटरफॉल यहां का फेमस है। इसके अलावा 2 एकड़ में फैला हुआ मुन्नार का रोज गार्डन भी यहां प्रसिद्ध है। मानसून में केरल घूमने के लिए यह सबसे अच्छी जगह है।

2) वायनाड

वायनाड मानसून के दौरान घूमने के लिए सबसे सबसे खूबसूरत जगह है जो कि कन्नूर और कोझिकोड मध्य स्थित है। यहां की प्रकृति आपका मन मोह लेगी। आकर आपको बेहद ही शांति मिलेगी और आपके मन को सुकून भी मिलेगा।वायनाड में कई जगह आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।

जिनमें चेम्ब्रा पीक भी है जो 2100 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है, इसके अलावा, नीलिमला ट्रेकिंग भी एंजॉय कर सकते हैं, नीलिमला के शिखर पर से समीप की घाटी में मीनमुट्टी जलप्रपात का दृश्य बेहद यादगार हो उठता है. यहां आप ट्रैकिंग और कैंपिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों में भाग ले सकते हैं। यहां आप अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ छुट्टियां बिता सकते हैं। वायनाड में नदिया, पहाड़ ,वादियां सब कुछ देखने को मिलेगा।

3) कोवलम

केरल के सबसे खूबसूरत समुद्र तटों में से कोवलम है। यहां पर आप सुनहरी रेत ,शांत पानी, नारियल के पेड़ों से घिरे शांत वातावरण को इंजॉय कर सकते हैं। यहां आप सन बाथिंग,सनबाथिंग ,और आयुर्वेदिक मालिश का भी आनंद ले सकते हैं।

4) अलपुज्जा के बैकवाटर्स

मानसून का आनंद उठाने के लिए आप केरल के अल्लेप्पी की सैर कर सकते हैं। अपने खास समुद्री तटों और पर्यटन आकर्षणों के कारण इस शहर को पूर्व का वेनिस भी कहा जाता है। अल्लेप्पी एक रोमांटिक प्लेस है जहां आप अपने पार्टनर के साथ कुछ वक्त प्यार के पल बिता सकते हैं। इस स्थान की खासियत इसके बैकवाटर्स ही हैं हल्की बारिश के समय अलपुज्जा के बैकवाटर्स में बोट की सवारी आपको आनंदित कर देगी

5) थेक्कडी

मानसून के सीजन में थेक्कडी का जंगल हरा भरा दिखाई देता है। जो किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां भारत का सबसे अच्छा वाइल्डलाइफ रिजर्व पेरियार का जंगल भी है, जहां बंबू राफ्टिंग और जंगल नाइट पेट्रोलिंग भी की जा सकती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button