बिना श्रेणी

क्या आप भी कोरोना वायरस के बीच जा रहे है ऑफिस, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

वर्कप्लेस पर कोरोना वायरस से बचाएंगे ये खास चीजें


कोरोना वायरस ने न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है। लोगों के बीच कोरोना वायरस को लेकर डर का माहौल बना हुआ है। अब तक भारत में कोरोना वायरस के 78194 मामले सामने आ चुके है। इसलिए आपको हर छोटी से छोटी सावधानी बरतनी पड़ेगी। इस समय उन लोगों को सबसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है, जो रोज ऑफिस जा रहे जा रहे है। ऐसे में ऑफिस जाने वाले व्यक्ति और उसके परिवार वालों के मन में काफी सवाल है। जैसे ऑफिस जाना कितना सेफ है, रास्ते में या पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कोरोना हो सकता है। ऐसे बहुत सारे सवाल आपके और आपके परिवार वालों के मन में आ सकते है, तो चलिए आज हम आपको बताएँगे कैसे आप ऑफिस में रख सकते है अपना ख्याल।

अपने डेस्क को खुद से साफ करें: आपका डेस्क भले ही पहले से साफ हो। परन्तु आपको खुद भी क्लीनिंग जेल को डेस्क पर छिड़क कर टिश्यू पेपर लेकर डेस्क को अच्छी तरह साफ करना चाहिए। ऐसा हो सकता है कि आपके ऑफिस में कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो। परन्तु वह इस बात से अंजान हो। तो वो व्यक्ति आपके डेस्क पर वायरस छोड़ सकता है। इस लिए रोज काम शुरु करने से पहले आपके डेस्क को अच्छी तरह साफ़ करे।

सर्दी-जुकाम वाले लोगों से दूर: अगर आपके ऑफिस में किसी भी व्यक्ति को खांसी, जुकाम या कफ की समस्या है। तो इसका मतलब ये नहीं की उससे कोरोना वायरस हो गया है। उससे डराए न, उससे बोले की तुंरत चेकअप कराए। साथ ही साधारण फ्लू होने पर भी मास्क, टिश्यू, जैसी चीजों का इस्तेमाल जरूर करें।

Read more: ट्रेनों के बाद अब दिल्ली में जल्द शुरू होगी मेट्रो सेवा

अपनी चीजें ऑफिस में किसी से शेयर न करे:
 ऑफिस में दिन भर में आप अपने पड़ोस वाले से कुछ न कुछ जरूर शेयर करते है। इन शेयरिंग के दौरान आप कई लोगों के द्वारा छुई हुई चीजों को अपने हाथों से टच करते है। इस दौरान छींक या खांसी से परेशान लोग आपको फ्लू का संक्रमण भी दे सकते है। इसलिए कोशिश करे कि आप न तो किसी की कोई चीज ले, और न किसी को अपनी कोई चीज दे।

ऑफिस मैनेजमेंट इन बातों का रखे ख्याल

1. अगर कोई भी व्यक्ति ऑफिस में बीमार हो तो उन्हें मास्क पहनने को कहें या फिर उसे वर्क फ्रॉम होम करने को बोले।
2. ऑफिस के दरवाज़ों को खुला रखें, ताकि लोग उसे बार-बार छूने से बचे।
3. किचन और पैंट्री की साफ-सफाई का खास ध्यान रखे।
4. ऑफिस में पानी, चाय और कॉफी के लिए डिस्पोज़िबल कप्स का इस्तेमाल करे।
5.ऑफिस में जरूरी सामान जैसे टिशू, लिक्विड सोप, थर्मल स्कैनर, मास्क, ग्लव्स जैसी चीजों की पूरी व्यवस्था रखे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button