The Diplomat Film Review: होली पर रिलीज होगी जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ , गोली की तरह चुभेगी मूवी का हर एक डायलॉग
The Diplomat Film Review: जानिए कैसी है फिल्म 'द डिप्लोमैट' की कहानी, कलाकारों ने भी की है शानदार एक्टिंग
The Diplomat Film Review: जानिए कैसी है फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ की कहानी, कलाकारों ने भी की है शानदार एक्टिंग
जॉन अब्राहम ने ना सिर्फ जे.पी. सिंह के किरदार में जान फूंक दी है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई है। वहीं दूसरी ओर सादिया खतीब फिल्म की जान है।
The Diplomat Film Review: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ 14 मार्च यानी होली के दिन रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान शिवम नायर ने संभाली थी। फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा सादिया खतीब, जगजीत संधू, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी सहित कई एक्टर्स अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
ऐसी है फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ की कहानी
‘द डिप्लोमैट’ की एक 28 साल की हिन्दुस्तानी लड़की उज्मा अहमद (सादिया खतीब) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पाकिस्तान की इंडियन एम्बेसी में फंस जाती है। बाद में वो भारतीय राजनयिक जे.पी. सिंह (जॉन अब्राहम) से मदद मांगती है। उज्मा अहमद से पाकिस्तान का एक इंसान ताहिर अली (जगजीत संधू) जबरन निकाह कर लेता है। ऐसे में अब जे.पी. सिंह यानी जॉन अब्राहम कई मुश्किलों का करते हुए कानूनी तौर पर दोनों देशों की सरकार से उस लड़की के हक के लिए लड़ते हैं। अब जे.पी. सिंह उस लड़की को न्याय दिलाने और भारत सुरक्षित लाने में सफल रहते हैं या नहीं यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
शानदार हैं कलाकारों की एक्टिंग
जॉन अब्राहम ने ना सिर्फ जे.पी. सिंह के किरदार में जान फूंक दी है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई है। वहीं दूसरी ओर सादिया खतीब फिल्म की जान है। इस मूवी में जिस तरह की बर्बरता सादिया खतीब द्वारा निभाए गए किरदार उज्मा अहमद के साथ होती, उसे एक्ट्रेस ने बहुत अच्छी तरह निभाया है। फिल्म में जगजीत संधू, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है।
Read More : Aamir Khan: आमिर खान को रणबीर कपूर ने कह दिया ‘सिंह’, गुस्साए ‘एनिमल’ एक्टर बोले ‘बुड्ढा सठिया गया!’
फिल्म के डायलॉग भी लोगों को काफी पसंद आए
रितेश शाह की राइटिंग को काफी शानदार बताया है। फिल्म के डायलॉग भी लोगों की जुबान पर चढ़ गए हैं। फिल्म में कलाकारों की एक्सप्रेशन्स और बॉडी लैंग्वेज ने भी लोगों के दिमाग पर अलग ही असर छोड़ा है। अगर आप भी इस तरह की पॉलिटिकल थ्रिलर देखने के शौकीन है तो ‘द डिप्लोमैट’ की कहानी आपको निराश नहीं करेगी।
फिल्म का डायरेक्शन
शिवम नायर ने फिल्म को डायरेक्ट किया है और रितेश शाह ने फिल्म को लिखा है। इन्होंने फिल्म को सिंपल रखा है और कुछ ज्यादा सिंपल रखा है। थोड़े से मसाले और डाले जाते तो फिल्म कमर्शियल लेवल पर और अच्छा करती लेकिन यहां सीधे सीधे कहानी को बता दिया गया है।
जानिए कुल मिला कर कैसी है फिल्म ‘द डिप्लोमैट’
ये फिल्म ठीक ठाक है। इस फिल्म में जिस कहानी को पेश किया गया है वो अच्छी है। उस कहानी का सामने आना चाहिए था। जिन लोगों को इस बारे में नहीं पता उन्हें पता चलना चाहिए। हालांकि ये फिल्म राजी और उरी जैसा एंटरटेनमेंट नहीं करती। फिल्म में मसालों की कमी लगती है और शायद इसकी वजह है कि फिल्म डिप्लोमेसी पर है। लेकिन सिनेमैटिक लिबर्टी के नाम पर जहां क्या क्या कर दिया जाता है वहीं इसमें कुछ और एंटरटेनमेंट तो डाला ही जा सकता था। ये फिल्म अच्छी परफॉर्मेंसेस की वजह से देखी जा सकती है। फिल्म को काफी सिंपल रखा गया है और इस वजह से ये फिल्म कहीं कहीं बोरिंग लगती है लेकिन तब भी ये वन टाइम वॉच तो पक्का है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com