Samrat Mukherjee Arrested: कोलकाता पुलिस ने रानी मुखर्जी और काजोल के चचेरे भाई सम्राट को किया गिरफ्तार, बाइक सवार को कार से मार दी थी टक्कर
Samrat Mukherjee Arrested: रानी मुखर्जी और काजोल के चचेरे भाई और बंगाली एक्टर सम्राट मुखर्जी कोलकाता में गिरफ्तार होने के बाद सुर्खियों में आ गए हैं। यह गिरफ्तारी मंगलवार सुबह दक्षिण-पश्चिमी कोलकाता के बेहाला इलाके में एक दुर्घटना के बाद हुई, जहां उनकी कार कथित तौर पर एक मोटरसाइकिल से टकरा गई थी।
Samrat Mukherjee Arrested: कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं सम्राट मुखर्जी
रानी मुखर्जी और काजोल के चचेरे भाई और बंगाली एक्टर सम्राट मुखर्जी कोलकाता में गिरफ्तार होने के बाद सुर्खियों में आ गए हैं। यह गिरफ्तारी मंगलवार सुबह दक्षिण-पश्चिमी कोलकाता के बेहाला इलाके में एक दुर्घटना के बाद हुई, जहां उनकी कार कथित तौर पर एक मोटरसाइकिल से टकरा गई थी। Samrat Mukherjee Arrested ‘पीटीआई’ के मुताबिक, बेहाला के विद्यासागर कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय बाइक सवार को शुरुआत में एम.आर. बंगुर हॉस्पिटल ले जाया गया। इसके बाद आगे के इलाज के लिए SKM हॉस्पिटल ट्रांसफर कर दिया गया। Samrat Mukherjee Arrested पुलिस ने बताया कि सम्राट मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया है। चल रही जांच के तहत उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया।
रात 12:30 बजे हुआ हादसा Samrat Mukherjee Arrested
बाइक सवार चालक ने घटना के बारे में पत्रकारों को बताया कि वह रात करीब 12:30 बजे घर लौट रहा था। तभी गलत दिशा से एक कार तेज गति से आ रही थी, और उसने टक्कर मार दी। Samrat Mukherjee Arrested जिससे वह गिरकर बेहोश हो गया। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सम्राट मुखर्जी बेहाला चौरास्ता से टॉलीगंज की ओर जा रहे थे, जब अचानक से उन्होंने अपने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और उनकी गाड़ी जाकर मोटरसाइकिल से भिड़ गई।
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं सम्राट मुखर्जी Samrat Mukherjee Arrested
54 साल के सम्राट मुखर्जी बंगाल के जाने माने एक्टर हैं। वो विशाल भारद्वाज की ‘द ब्लू अम्ब्रैला’ और आशुतोष गोवारिकर की ‘खेले हम जी जान से’ जैसी हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। काजोल, रानी मुखर्जी और तनीषा मुखर्जी के अलावा सम्राट फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ फेम डायरेक्टर अयान मुखर्जी के भी कजन हैं। Samrat Mukherjee Arrested सम्राट ने ‘राम और श्याम’, ‘भाई भाई’, ‘जंजीर’, ‘सिकंदर सड़क का’ और ‘हम हैं राही कार के’ जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा वो ‘तपेश्या’, ‘काका नंबर 1’ और ‘आकाश कुसुम’ जैसे बंगाली टीवी शोज का भी हिस्सा रहे।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com