बिना श्रेणी

मास्टमांइड लश्करी को सेना ने कर दिया ढेर

12 लाख रुपये का इनामी आतंकी था


जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सेना के के साथ आतंकियों की मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ लगभग नौ घंटे तक चली। मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के ब्रेंठी दियालगाम(अनंतनाग) जिले में हुई। इस मुठभेड़ में अच्छाबल हमले के मास्टमांइड बशीर लश्करी उर्फ अबु उकाशा के उसके साथी एजाज अहमद उर्फ आजाद संग को मार गिराया।

भारतीय जवान
भारतीय जवान

ग्रामीणों को बनाया बंधक

सुरक्षाबलों ने लश्करी द्वारा बंधक बनाए गए 17 ग्रामीण को भी सुरक्षाबलों ने सुरक्षित निकाल लिया। लेकिन इस दौरान क्रॉसफायरिंग की चपेट में आकर जहां एक महिला का मौत हो गई। वहीं हिंसा पर उतारु आतंकी समर्थक भीड़ व सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़पो में एक प्रदर्शनकारी मारा गया जबकि एक दर्जन सुरक्षाकर्मियों समेत 30 अन्य लोग जख्मी हो गए। घायलों में से 11 की हालत गंभीर है।

यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि बशीर लश्करी ने ही गत माह अच्छाबल पुलिस बल पर घात लगातक हमला किया था। इसमें अच्छाबल के थाना प्रभारी फिरोज अहमद डार समेत छह पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। लश्करी को इस हमले के बाद पुलिस ने डबल ए श्रेणी का आतंकी घोषित कर उस पर पहले से घोषित 10 लाख के इनाम को बढ़ाकर 12 लाख कर दिया था।

सभी नागरिकों के छुड़ाया गया

पुलिस महानिदेशक डॉ एसपी वैद ने लश्करी और उसके साथी आजाद के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि आतंकियों द्वारा बंधक बनाए गए सभी लोग भी सुरक्षित छुडाए गए हैं।

अनंतनाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह चार बजे सुरक्षाबलों ने ब्रेंठी दियालगाम में तीन आंतकियों के छिपे होने की सूचना पर घेराबंदी करते ही तलाशी अभियान चलाया। जवानों को अपने ठिकाने की तरफ आते देख, आतंकियों ने उन पर गोली चला वहां से भागने का प्रयास कियाष किन जवानों ने जवाबी फायर कर उन्हें मुठभेड़ में उलझा लिया और आंतकियों ने वापस मकान में शरण लेते हुए आठ लोगों को बंधक बना लिया ।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button