बिना श्रेणी

क्या कोरोना वायरस से हो सकता है वैश्विक अर्थव्यवस्था को खतरा ?

कोरोना वायरस को लेकर मूडीज एनालिटिक्स ने जाहिर की वैश्विक अर्थव्यवस्था पर मंदी की आशंका


मूडीज़ एनालिटिक्स एक फाइनेंसियल इंटेलिजेंस और विश्लेषणात्मक एजेंसी है जो बिज़नेस ग्राहकों को जानकारी उपलब्ध कराता हैं। अपने विशेष अनुसंधान, डेटा, सॉफ्टवेयर और अपनी सेवाओं के लिए यह जाने जाते हैं। हाल ही में मूडीज एनालिटिक्स ने कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ा खुलासा किया हैं।
मूडीज एनालिटिक्स ने कहा,”अगर कोरोनोवायरस महामारी बनकर फ़ैल गया और महामारी का रूप ले लेगा तो वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी (Global Recession) आ सकती है।

मूडीज एनालिटिक्स की जानकारी कोरोना वायरस और वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी के बारें में

• मूडीज एनालिटिक्स के अनुसार, कोरोनोवायरस से चीनी अर्थव्यवस्था को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। ये वायरस अगर महामारी का रूप लेगा तो वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी आ सकती हैं।
• मूडीज एनालिटिक्स के अनुसार, कोविड-19 से चीनी व्यापारिक यात्राएं,पर्यटन,वैश्विक एयरलाइंस, क्रूज लाइन, मुख्य टूरिज्म स्थल आदि सभी प्रभावित हुए हैं।
• मूडीज़ एनालिटिक्स ने बताया, अमेरिका में सबसे अधिक निवेश और खर्च चीनी पर्यटक करते है जिसमे अब कमी आएगी।

Read more: How to manage work pressure? वर्क प्रेशर को मैनेज करने के आसान टिप्स

• मिलान, इटली देश ,एक प्रमुख यात्रा केंद्र भी प्रभावित होगा।
• चीन में फैक्टरियों के बंद होने और चीन की मैन्युफैक्चरिंग सप्लाई चैन यूनिट्स के कारण एप्पल (Apple), नाइके (Nike) और जनरल मोटर्स (General Motors) जैसी कुछ अन्य अमेरिकी कंपनियां नुकसान में आ जाएँगी।
• वॉलमार्ट और अमेज़ॅन स्टोर्स पर कम सामान ज्यादा कीमतों पर मिलेगा।
• कोरोना वायरस के कारण अब चीन अपने देश में अमेरिकी उत्पादों के आयात को नहीं बढ़ा पायेगा।
• कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण, राष्ट्रपति ट्रम्प अमेरिकी किसानों के नुकसान को कम करने का प्रयास करेंगे।
• कई वस्तुओं जैसे तेल, तांबा, सोयाबीन और सूअर के मांस की कीमतों में गिरावट आएगी।
• लैटिन अमेरिका और अफ्रीका जैसे देशों के लोगों को अपनी आजीविका कमाने में परेशानी होगी।
• मूडीज एनालिटिक्स के अनुसार,”वैश्विक व्यापार बिज़नेस कम्पटीशन, ब्रेक्सिट संक्रमण और तेजी से आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की आर्थिक नीति के साथ कोविड-19 को नहीं झेल पायेगा। ”

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button