Bangladesh Hindu Protest: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा, विरोध प्रदर्शन जारी।
Bangladesh Hindu Protest:बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद से जारी हिंसा में हिंदू धार्मिक स्थलों पर हमले बढ़े हैं। इस्कॉन मंदिर और शहीद स्मारक जैसे महत्वपूर्ण स्थलों को निशाना बनाया गया है।
Bangladesh Hindu Protest: बांग्लादेश में हिंदू धार्मिक स्थलों पर हमले, अंतरराष्ट्रीय विरोध तेज
बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद से जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर से हिंदू धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। इस बार हिंसा की चपेट मे भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के निकट मेहरपुर में स्थित इस्कॉन मंदिर भी आ गया । जहाँ पर भीड़ ने हमला कर, वहाँ पर रखी भगवत गीता और अन्य धार्मिक ग्रंथों को जला दिया गया। साथ ही, मंदिर में रखे हारमोनियम को भी तोड़ दिया गया। मंदिर के इंचार्ज प्रभु जी ने बताया कि यह हमला बीते सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे हुआ। हमलावरों ने पेट्रोल बम और अन्य विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया, जिससे मंदिर में मौजूद प्राचीन ग्रंथ, गहने और अन्य सामान जलकर राख हो गए। प्रभु जी ने बताया की मंदिर बनाने के लिए जो डोनेशन राशि मिली थी, लगभग दस लाख टका (करीब साढ़े 6 लाख रुपए)की वो भी भीड़ लूट कर ले गयी। उन्होंने बताया कि इस हमले के दौरान मंदिर में कुल 16 लोग मौजूद थे।
हालांकि हिंसा का प्रभाव अब थोड़ा कम होता नजर आ रहा है, पर हिंसा की चोट अभी भी ताजा है, मीडिया से बातचीत के दौरान अवामी लीग पार्टी के समर्थकों ने बताया कि दंगाइयों ने न केवल पार्टी दफ्तर को नुकसान पहुंचाया बल्कि लाखों रुपये का सामान भी लूटा है।
Read more: Hindi News Today: इस पूरे हफ्ते दिल्ली-NCR में होगी झमाझम बारिश, राम रहीम को मिली 21 दिनों की पेरौल
अब तो बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने देश की ऐतिहासिक धरोहरों को भी निशाना बना ना शुरु कर दिया है। सन 1971 के शहीद स्मारक परिसर की मूर्तियों को भी नष्ट किया जा रहा है, जिनमें पाकिस्तानी सेना प्रमुख के आत्मसमर्पण की मूर्ति भी शामिल है। ये मूर्तियां बांग्लादेश की स्वतंत्रता और पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक हैं,। ये सब देख कर ऐसा प्रतीत होता है की दंगाइयों में कई पाकिस्तानी प्रेमी भी शामिल है।
हालांकि अब पूरे बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए हैं। ढाका से लेकर फरीदपुर तक सभी शहरों में हिंदू लोग कट्टरपंथियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। हिंदू समुदाय के लोगों से आज अंतरिम सरकार के चीफ़ मोहम्मद यूनुस मुलाकात कर सकते हैं। बांग्लादेश की मीडिया के मुताबिक, मोहम्मद यूनुस ने हिंदुओं के बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए हिंदुओं की सुरक्षा पर चर्चा के लिए समुदाय के युवाओं और छात्रों को एक बैठक में बुलाया है।
अब विश्व के अन्य देशों में भी बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर आक्रोश दिख रहा है। हाल ही में ह्यूस्टन के शुगर लैंड सिटी हॉल में 300 से अधिक अमेरिकी-भारतीय और बांग्लादेशी मूल के हिंदुओं ने प्रदर्शन भी किया। उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन से बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा पर तत्काल और निर्णायक कार्रवाई की अपील की। उन्होंने बाइडन प्रशासन से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की और इस मुद्दे पर मूकदर्शक बने रहने से इनकार करने का आग्रह किया।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com