बिना श्रेणी

America : कैलिफ़ोर्निया में हथियारों पर लगा प्रतिबंध जारी रहेगा

America : अमेरिकी अदालत ने लिए फैसला, कैलिफ़ोर्निया में हथियारों पर लगा प्रतिबंध जारी रहेगा। राज्य के अटॉर्नी जनरल ने निचली अदालत के इस फैसले के विरोध में अपील की है।

America: अटॉर्नी जनरल रॉब बोंटा की अपील “गुण-दोष के आधार पर” त्वरित आधार पर सुनवाई की जाए


America: बीते शनिवार को अमेरिका की एक अदालत ने ये फैसला सुनाया है कि कैलिफ़ोर्निया में हथियारों पर लगाया गया प्रतिबंध अब भी जारी रहेगा।

सम्बंधित मामले में फ़िलहाल राज्य के अटॉर्नी जनरल ने निचली अदालत के इस फैसले के  विरोध में  अपील की है। बता दें कि पिछले सप्ताह 9वें यूएस सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स के, तीन-न्यायाधीश में विभाजित पैनल ने, न्यायाधीश रोजर बेनिटेज़ द्वारा जारी निषेधाज्ञा को प्रभावी होने रोक दिया है,जिसकी समीक्षा फिलहाल ली है।

Read More :  India Canada : भारत और कनाडा के तनाव को कम करने के लिए भारत ने उठाया पहला कदम, वीजा सेवा पुनः शुरू करने का किया फैसला

सूचनानुसार पैनल ने सर्वसम्मति से इस बात पर सहमति जताई है कि बंदूक कानून के समर्थन में, राज्य अटॉर्नी जनरल रॉब बोंटा की अपील को ध्यान में रखते हुए  उसके गुण-दोष के आधार पर त्वरित सुनवाई की जाएगी।

 हथियार धारण करना एक संवैधानिक अधिकार !

गौरतलब है कि बेनिटेज ने बंदूक अधिकारों की वकालत करने वालों  साथ सहमति जताई है। मानना है कि हथियारों पर प्रतिबंध लगने की वजह से कानून का पालन करने वाले नागरिकों को एआर -15 जैसे अर्ध-स्वचालित आग्नेयास्त्रों से वंचित कर दिया गया है, जो कि संविधान संशोधन के अनुसार गारंटीकृत हथियार रखने और धारण करने का एक संवैधानिक अधिकार है। फिलहाल 9वें सर्किट पैनल ने 2-1 के बहुमत से न्यायाधीश के आदेश पर रोक लगाई है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button