ब्यूटी हैक -ऐसे बनाये अपनी आई शैडो से लिपस्टिक
आई शैडो का ये भी है उपयोग,जानकर हो जायेंगे हैरान
मेकअप करना तो आजकल हर व्यक्ति के लिए दाएं हाथ का खेल बन चुका है.इसी के साथ हर लड़की के के पास एक बड़ा सा मेकअप किट भी होता है जिसे वो लड़की बड़े ही प्यार से रखती है. आखिर मेकअप सबकी पहली पसंद जो होती है. लेकिन इस किट में एक चीज़ ऐसी है जो बड़ी आसानी से टूट जाती है.जी हाँ हम बात कर रहे हैं आई शैडो पेलेट की जो हर रंग लिए आपकी आँखों को खूबसूरत बनाने में मदद करता है. लेकिन ज़रा सी ठोकर से ही टूट जाने वाले इस पेलेट को फेकने की जरुरत नहीं है.क्योकि हम बताने जा रहे हैं आपको आई शैडो पेलेट से लिपस्टिक बनाने के कुछ आसान तरीके.
लिपस्टिक बनाने के लिए जरूरी सामाग्री –
आई शैडो पेलेट
कोकोनट ऑइल
फाउंडेशन
ब्रश
छोटे डिब्बे
विधि -लिपस्टिक बनाने के लिए सबसे पहले मनचाहे या टूटे हुए पेलेट से आई शैडो को डिब्बी में खरोच कर निकाल लें. अब इसे अच्छे तरह से क्रश कर लें. इसके बाद इसमें कुछ बूँद फाउंडेशन की मिला लें साथ ही साथ इसमें कोकोनट आयल भी मिला लीजिये. इन सब को अच्छी तरह से मिलते रहे जब तक ये मटेरियल स्मूथ न हो जाये.अब इसे 10 मिनट के लिए फ्रीजर में रख दीजिये.
आप की लिपस्टिक बन कर तैयार हो चुकी है.आप अब अपने मन चाहे रंग की लिपस्टिक बना सकते हैं.अब आपको अपना टूटा हुआ पेलेट फेकने की जरूरत भी नहीं है
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in