बिना श्रेणी

करी पत्ते से पायें बालों और त्वचा में निखार, आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

घर में बनाएं करी पत्ते से फेस पेक और हेयर मास्क


खाने की खुशबु और स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ करी पत्ता आपके बालों और त्वचा के लिये काफी मददगार साबित हो सकता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि करी पत्ते में कई सारे विटामिन और पोष्टिक तत्व होते है.यदि आप चाहे तो चंद करी पत्तो से अपने बालों और चेहरे को नई चमक दें सकते हैं,

झड़ते बालो को रोकने मे कारगर –

करी पत्‍ते में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट आपके सिर को मॉश्‍चराइज करेंगे और आपकी डेड स्किन सेल्‍स को निकालने में मददगार है। इसके अलावा, करी पत्ता प्रोटीन और बीटा-कैरोटीन का एक अच्छा स्रोत हैं,

इसके लिए आप मुठ्ठी भर करी पत्‍ते में 2 से 3 चम्‍मच नारियल तेल मिलाएं

इस मिश्रण को गैस पर तब तक गर्म करें, जब तक कि आपको पत्तियों के आसपास काला अवशेष दिखाई न दे।

इसके बाद आप गैस बंद कर ले और अब इस मिश्रण को ठंडा होने दें।

जब मिश्रण ठंडा हो जाए, तो आप इस मिश्रण को अपने बालों की जड़ों पर अच्‍छे से मसाज करें। लगभग 30 मिनट तक रखनें के बाद आप शैम्पू से अपने बालों को धो लें। यह तरीका बालों को झड़ने से रोकने में मदद करेगा।

त्वचा को बनाये मुलायम

चेहरे में इंस्‍टेंट ग्‍लो पाने के लिए आप करी पत्‍ते को सुखाकर पाउडर बना लें।

इसके बाद आप फेस पैक बनाने के लिए एक बाउल में 2 चम्‍मच करी पत्‍ता पाउडर ले और उसमें 2 चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी डालें।

अब आप इसमें गलाब जल या कोकोनट मिल्‍क डालकर व कोकोनट ऑयल मिलाएं और एक गाढ़ा पेस्‍ट तैयार करें।

अब आप इस पेस्‍ट को अपने चेहरे में अच्‍छे से लगाएं और 20 मिनट रखने के बाद चेहरा धो लें।

इससे आपके चेहरे की फाइल लाइन्‍स दूर होंगी और आपके चेहरे में निखार आयेगा। यह फेस पैक आपकी स्किन को सॉफ्ट व शाईनी बनाता है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com

Back to top button