ट्वीट करके दी ट्रेन में शराब पीने की जानकारी, रेल मंत्री द्वारा नहीं लिया गया कोई एक्शन!
हाल ही में खबरें आ रही थी कि ट्रेन में सफर करते हुए कुछ भी समस्या महसूस करें तो टविट् करके जानकारी दें और पाये उस समस्या से छुटकारा। लेकिन अब कुछ ऐसी खबरें आ रही है जो कि इसके विपरीत हैं।
जी हां, मुंबई से जलबपुर आ रही ट्रेन में बैठे एक यात्री सिद्धार्थ मिश्रा ने रेल मंत्री को ट्वीट करके बताया की कोच नम्बर 9 की सीट 40 और 42 पर चीफ टिकट इंस्पेक्टर राजेश श्रीवास कुछ लोगों के साथ ट्रेन में बैठ कर शराब पी रहे है, इस पर तत्काल ही एक्शन लिया जाये।
लेकिन सिद्धार्थ के इस टविट् पर रेलवे ने कोई भी एक्शन नहीं लिया। देर रात बीतने के बावजूद भी रेल का कोई अधिकारी और कर्मचारी ट्वीट करने वाले यात्री के पास नहीं आया उसके बाद सुबह लगभग 6 बजे के आसपास ट्रेन जबलपुर स्टेशन पहुंची, लेकिन तब भी कोई रेल अधिकारी या कर्मचारी रेल के पास नहीं दिखा।
रेलवे के इस तरह के रवैए ने रेलवे की पोल पूरी तरह से खोल दी है, पिछली बार ट्विटर सुविधा से यात्रियों को काफी अच्छा फीडबैक मिला था, लेकिन गरीब रथ द्वारा की गई इस शिकायत पर कोई एक्शन न लेने पर फिर से रेलवे सिस्टम पर सवाल खड़े हो गए है।