Safe Travel destinations for women: देश की सबसे सुरक्षित और खूबसूरत जगहें जहाँ महिलाये अपनी सोलो ट्रिप प्लान का सकतीं है
Safe Travel destinations for women: महिलाएं भी अपनी सहेलियों के साथ ट्रिप प्लान करती हैं, लेकिन मन में डर भी रहता है कि कौन सी जगह उनके घूमने के लिए सुरक्षित हैं? और कौन सी नहीं?
Safe Travel destinations for women: महिलाओं के घूमने के लिए देश की सबसे सुरक्षित और खूबसूरत जगहें
Safe Travel destinations for women: कई बार महिलाएं भी अपनी सहेलियों के साथ ट्रिप प्लान करती हैं, लेकिन मन में डर भी रहता है कि कौन सी जगह उनके घूमने के लिए सुरक्षित हैं? और कौन सी नहीं? सोलो ट्रिप हो या फिर ग्रुप में फ्रेंड्स के साथ जाना हो । आपको पहले ही हर चीजों की जानकारी लेकर ही घर से निकलना चाहिए। बता दे की देश में कई ऐसी जगहे हैं, जहां महिलाएं सोलो या फिर अपनी फ्रेंड्स के साथ कुछ दिनों के लिए घूमने-फिरने, मौज-मस्ती के लिए जा सकती हैं ।
Safe Travel destinations for women: जैसलमेर-
यदि आप दिल्ली- NCR में रहती हैं तो राजस्थान स्थित जैसलमेर इस महीने क्रिसमस या न्यू ईयर से एक-दो दिन पहले घूमने जाने का प्लान बना सकती हैं। गोल्डन सिटी जैसलमेर ऊंट की सवारी के लिए काफी मशहूर है। ठंड के दिनों में आप यहां सोलो ट्रिप या फिर अपनी सहेलियों के साथ घूमने जाने की योजना भी बना सकती हैं । बता दे की कहा जाता है कि यहां के लोग बेहद अच्छे स्वभाव वाले और मदद करने वाले होते हैं ।
read more : Best winter honeymoon destinations: राजस्थान के राजसी विंटर हनीमून डेस्टिनेशन
गंगटोक-
सिक्किम की राजधानी गंगटोक बेहद ही खूबसूरत जगह है । यहां से आप कंचनजंघा शिखर की पूरी शृंखला का अद्भुत नजारा देखने का आनंद भी उठा सकती हैं । हालांकि, यह थोड़ा दूर है, तो बस ऐसे में आपको यहां जाने के लिए प्रॉपर प्लानिंग करनी होगी, क्योंकि यहां जाने, घूमने-फिरने, वापस आने में आपको एक सप्ताह का समय तो लग ही जाएगा । बता दे की यहां कई
1- प्राचीन मंदिर,
2- महल,
3- मठ,
4- गणेश टोक,
5- हनुमान टोक,
6- ताशि व्यू प्वाइंट आदि
देखने लायक जगहें हैं । साथ ही यहां आएं तो रोपवे पर बैठकर पूरे गंगटोक का खूबसूरत नजारा देखना ना भूलें । और हां पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, बाइकिंग जैसे रोमांचक एक्टिविटीज का भी मजा ले सकती हैं ।
We’re now on WhatsApp. Click to join
पुडुचेरी-
पुडुचेरी यहां आकर आप फ्रांसीसी के साथ ही भारतीय संस्कृति का मिला-जुला रूप देख सकती हैं । बता दे की इस शहर को फ्रेंच स्टाइल में बनाया गया है । यहां आप कई चर्च, मंदिर के दर्शन कर सकती हैं । साथ ही समुद्री तटों पर भी घूमने जा सकती हैं । यह बंगाल की खाड़ी पर बसा हुआ है । यहां फ्रेंच कॉलोनियों के अवशेष आज भी देखने को मिलते हैं ।
मैसूर
महिलाओं के लिए कर्नाटक को सुरक्षित राज्यों में से एक माना जाता है । आप यहां मैसूर, बंगलुरु एक्सप्लोर कर सकती हैं। मैसूर में आप महलों, मंदिरों, ऐतिहासिक स्थलों का दीदार कर सकती हैं।
1- मैसूर पैलेस,
2- चिड़ियाघर,
3- चामुंडी हिल्स,
4- देवराज मार्केट,
5- वृंदावन गार्डन,
6- झील आदि
स्थानों पर घूम सकती हैं. आपको प्राचीन धरोहरों, इमारतों, ऐतिहासिक स्थानों को करीब से देखना, समझना अच्छा लगता है तो यहां जरूर जाएं । इतना ही नहीं, जब दुनिया भर में मशहूर यहां की सिल्क साड़ियों पर आपकी नजर पड़ेगी तो खुद को खरीदने से नहीं रोक पाएंगी।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com