पर्यटन

Prime Minister Museum Facts: दिल्ली आएं हैं तो प्रधानमंत्री संग्रहालय जाने का जरूर करें प्लान, इतिहास की अनूठी गाथा बंया करता है ये म्यूजियम, जानें इससे जुड़ी खास बातें

Prime Minister Museum Facts: दिल्ली में मौजूद प्रधानमंत्री संग्रहालय देश का पहला आधुनिकता से भरा हुआ संग्रहालय है। यहां देश के इतिहास के बारे में लोगों को बताने के लिए पूरी तरह से आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाता है।

Prime Minister Museum Facts: प्रधानमंत्री संग्रहालय में PM के साथ ले सकते हैं तस्वीर, हेलीकॉप्टर की सवारी का भी मिलेगा मौका

अगर आपको इतिहास पढ़ना और इतिहास के बारे में जानकारी हासिल करना पसंद है, तो यह स्वाभाविक है कि आपको म्यूजियम में जाना बेहद पसंद होगा। इतिहास की कहानी को सुनाते ये म्यूजियम वाकई हमारी पुरानी पीढ़ियों को हम से जोड़े रखने का एक जरिया हैं। आपको बता दें कि यूं तो भारत ही नहीं बल्कि देश की राजधानी दिल्ली में भी कई बेहतरीन म्यूजियम हैं जहां आप इतिहास की दास्तान को अनुभव कर पाते हैं, लेकिन दिल्ली में स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय इन सभी म्यूजियम्स में बेहद खास है। Prime Minister Museum Facts दरअसल राजनैतिक परिवेश में भारत के अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों की जीवन गाथा को कहता ये म्यूजियम बेहद खास है। अगर आप दिल्ली भ्रमण करना चाहते हैं, तो दिल्ली के अन्य म्यूजम घूमें या नहीं लेकिन PM’s म्यूजियम का प्लान जरूर बनाइएगा। ये खास संग्रहालय सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशी लोगों के बीच भी काफी ज्यादा लोकप्रिय है। तो आज हम आपको इस लेख में PM’s म्यूजियम के बारे में कुछ रोचक बातें बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं विस्तार से-

आपको बता दें कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने साल 2022 में 22 अप्रैल को संग्रहालय का उद्घाटन किया था। Prime Minister Museum Facts दिल्ली के तीन मूर्ति मार्ग पर 15,600 स्कावयर मीटर में 306 करोड़ की लागत से बना प्रधानमंत्री संग्रहालय देश के प्रधानमंत्रियों के नाम है और नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (एनएमएमएल) का हिस्सा है। यहां पर सभी पीएम के बारे में जानना चाहेंगे तो एक दिन भी कम पड़ जाएगा।

हर प्रधानमंत्री की जीवन गाथा का दर्शन Prime Minister Museum Facts

भारत में अब तक कुल 14 प्रधानमंत्री रहे हैं और इसी दृष्टि से खास तौर पर इस म्यूजियम में आपको हर पीएम को समर्पित खास 14 गैलरी देखने को मिल जाएगी। हर गैलरी में प्रत्येक प्रधानमंत्री के जन्म से शुरू होकर, उनकी शिक्षा और राजनैतिक जीवन की यात्रा को बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित किया जाता है। यहां पर नेहरू जी के द्वारा इस्तेमाल की गई विभिन्न वस्तुएं, उनके कक्ष, उनके उपहार भी संजो कर रखे गए हैं। इसके अलावा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का भारत रत्न भी डिस्प्ले में लगाया गया है। पीएम म्यूजियम में बेहतरीन तकनीक का भी उपयोग किया गया है।

Read More:- Lakshadweep Tour Packages: आप भी कर रहे हैं लक्षद्वीप घूमने की प्लानिंग? जानिए जहाज टिकट से लेकर होटल के किराए तक का खर्च, खूबसूरती के कायल हो जाएंगे आप

आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल Prime Minister Museum Facts

प्रधानमंत्री संग्रहालय में आप 3D तकनीक की मदद से कई खास चीजों काे देख सकते हैं। यहां आपको काइनेटिक एलईडी लाइट्स से तैयार राष्ट्रीय ध्वज भी देखने के लिए मिल जाएगा। जो आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने वाला देश का पहला संग्रहालय है। यह एडवांस तकनीक के साथ भारत का पहला ऐसा म्यूजियम है, जहां देश का इतिहास ही नहीं, बल्कि आप इसके भविष्य का अनुभव भी कर सकते हैं। इंटरैक्टिव और इंगेजमेंट जोन की मदद से आप टाइम मशीन में जाकर भारत के इतिहास को आसान भाषा में समझ सकते हैं।

PM के साथ ले सकते हैं तस्वीर Prime Minister Museum Facts

पीएम म्यूजियम में आप आजादी से बाद से अब तक के अपने पसंदीदा प्रधानमंत्रियों के साथ तस्वीर भी ले सकते हैं। प्रधानमंत्री को लेकर इतिहास से जुड़ी कोई वीडियो या ऑडियो भी आप यहां आसानी से देश और सुन सकते हैं। साथ ही, अपने फेवरेट प्रधानमंत्री के ऑटोग्राफ भी आसानी से हासिल कर सकते हैं, जिसके लिए हैंडराइटिंग रोबोट आपकी मदद करता है। खास बात है कि संग्रहालय में खींची गई तस्वीरों को आप अपने ईमेल पर साझा करके इसे हमेशा के लिए सेव भी कर सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

हेलीकॉप्टर की सवारी का मौका Prime Minister Museum Facts

आपको बता दें कि युवा पीढ़ी को आकर्षित करने वाला अपने आप में अनोखा यह प्रधानमंत्री संग्रहालय आपको 6D हेलिकॉप्टर राइड का अनुभव भी दे सकता है। बता दें, कि यहां आप हेलीकॉप्टर में उड़ान भरते हुए भारत के भविष्य का अनुभव करने के साथ-साथ यहां अपना मैसेज भी छोड़ सकते हैं। भारत को आप किस तरह देखते हैं, इसे लेकर भी यहां अपनी राय आप दर्ज कर सकते हैं।

ऐसे बुक करें टिकट Prime Minister Museum Facts

अगर आप PM’s म्यूजियम घूमने के इच्छुक हैं तो आप बेहद सरल तरीके से अपने टिकट बुक कर सकते हैं। आप प्रधानमंत्री संग्रहालय की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट भी बुक कर सकते हैं। बता दें यह म्यूजियम 6 बजे बंद हो जाता है, जिससे पूर्व 4:30 बजे ही यहां के लिए एंट्री बंद हो जाती है। अगर आप PM’s म्यूजियम घूमना चाहते हैं तो अपना टिकट टाइमली बुक कर लें। 6 बजे के बाद यहां पर खास लाइट शो चलता है, जिसके लिए आपको अलग से टिकट बुक करना होगा। आप प्रधानमंत्री संग्रहालय घूमने जाकर एक अलग सा अनुभव कर पाएंगे। अपनी दिल्ली की विजिट लिस्ट में ये स्पॉट जरूर शामिल करें। टिकट बुक करने के लिए आप पीएम म्यूजियम की ऑफिशियल वेबसाइट pmsangrahalaya.gov.in पर विजिट कर सकते हैं या आगे दिए इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं- https://www.pmsangrahalaya.gov.in/book-now

प्रधानमंत्री संग्रहालय और लाइट एंड साउंड शो के टिकट कुछ इस प्रकार हैं-

  • शिशु (उम्र 0-04) – निशुल्क
  • बच्चे (उम्र 05-11) – 75 रुपये
  • 12 साल और उससे ज्यादा – 100 रुपये

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button