पर्यटन

Leh Ladakh Trip: बाइक से लद्दाख जाने का है प्लान? तो ध्यान में रखें ये बातें, यादगार हो जाएगी यात्रा

Leh Ladakh Trip: अगर आपको एडवेंचर पसंद है और आप अपनी बाइक से देशभर में कई जगहों पर घूम चुके हैं तो एक बार बाइक ट्रिप से लेह-लद्दाख भी जरूर जाएं। आपको विश्वास नहीं होगा लेकिन ये यात्रा आपकी यादगार बन जाएगी।

Leh Ladakh Trip: लेह- लद्दाख जाने का ये है सबसे अच्छा समय, इन टिप्स को जरूर करें फॉलो

इसमें कोई शक नहीं कि भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से लेह-लद्दाख एक है। आपको अपने जीवन में कम से कम एक बार यहां जरूर जाना चाहिए। अगर आपको एडवेंचर पसंद है और आप अपनी बाइक से देशभर में कई जगहों पर घूम चुके हैं तो एक बार बाइक ट्रिप से लेह-लद्दाख भी जरूर जाएं। आपको विश्वास नहीं होगा लेकिन ये यात्रा आपकी यादगार बन जाएगी।

हालांकि लेह तक बाइक से जाना आसान नहीं है क्योंकि यह दुनिया के सबसे मुश्किल रोड ट्रिप्स में से एक माना जाता है। लेकिन इस दौरान रास्ते में दिखने वाली खूबसूरती हमेशा के लिए आपकी यादों में बस जाएगी। आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि आप अगर बाइक से दिल्ली से लेह ट्रिप पर जा रहे हैं तो आपको किन बातों को ध्यान में रखना सबसे ज्यादा जरूरी है। इससे आपकी यात्रा भी सुरक्षित रहेगी। आइए जानते हैं विस्तार से-

दिल्ली से कितना लगेगा समय Leh Ladakh Trip

वैसे तो यह आपके बाइक चलाने पर निर्भर करता है, लेकिन अगर आप अपने बाइक को बिना रोके चलाते हैं, तो यह रास्ते में खराब हो सकती है। इसलिए, बाइक को आराम देने के लिए आपको थोड़ा रुक-रुककर यात्रा पूरी करनी चाहिए। इसके अलावा जरूरी है कि आप पहले ही रास्ते की पहचान कर लें। आपको किस रूट से होकर जाना है, इसकी जानकारी आप पहले ही निकाल लें। वैसे तो ज्यादातर ट्रैवलर्स मनाली के रास्ते लेह जाना पसंद करते हैं। मनाली हाईवे से लेह जाने में 2 दिन का वक्त लगता है। वापस आते हुए भी आप इसी रास्ते से आ सकते हैं। लेकिन दिल्ली से लद्दाख रोड ट्रिप पूरी करने में करीब 9 से 10 दिन का समय लग सकता है।

Places to Visit Ladakh in August

लेह- लद्दाख जाने का अच्छा समय Leh Ladakh Trip

सर्दियों के दौरान यहां सड़कों पर बर्फ गिरती रहती है, इसलिए यहां बाइक चलाना खतरे से खाली नहीं है। साथ ही, तापमान भी बहुत नीचे गिर जाता है। इसलिए, लेह- लद्दाख जाने का सबसे अच्छा समय जून से अगस्त तक है। इस समय यहां का मौसम सुहावना रहता है और आप पहाड़ियों के मनमोहक नजारों का आनंद भी ले पाएंगे। यह एडवेंचर ट्रिप प्लान करने के लिए अच्छी जगह है। यह एडवेंचर ट्रिप प्लान करने के लिए अच्छी जगह है।

Read More:- Famous Wildlife Destinations In India: वाइल्ड लाइफ के हैं शौकीन तो भारत के ये फेमश डेस्टिनेशंस को जरूर करें एक्सप्लोर, फोटोग्राफी के लिए भी बेहतर हैं ये जगहें

दिल्ली से लेह-लद्दाख जाने का रूट

शुरुआत दिल्ली-पटनीटॉप-श्रीनगर रोड से होगी- अगर आप इस रूट को लेते हैं, तो आपका आधे से ज्यादा रास्ता एनएच 44 पर कवर हो जाएगा। दिल्ली से निकलते हुए सड़क अच्छी है, लेकिन जैसे ही आप पटनीटॉप पहुंचने वाले होंगे, तो रास्ता खराब नजर आएगा। सड़क थोड़ी ऊबड़-खाबड़ है और आपको थोड़ा ट्रैफिक भी मिल सकता है।

https media.insider.in image upload c cropg custom v1581919933 dl6h4aosgghvgrugude4

जाना होगा द्रास के रास्ते Leh Ladakh Trip

श्रीनगर से कारगिल के रास्ते में बीच में पड़ने वाले सोनमर्ग तक सड़कें अच्छी हैं। गुमरी पोस्ट के पास आपको थोड़ा ट्रैफिक देखने को मिल सकता है, लेकिन इससे आपको परेशानी नहीं होगी। सोनमर्ग के बाद रास्ते में कारगिल पहुंचने कुछ दूरी पर आपको द्रास के रास्ते से होते हुए गुजरना होगा। कारगिल के बाद आप लेह पहुंच जाएंगे। यह सड़क यात्रा का आखिरी हिस्सा है।

बाइक से लेह ट्रिप पर जा रहे तो इन बातों का रखें ध्यान

रास्तों के बारे में रखें जानकारी Leh Ladakh Trip

अगर आपको अपनी ट्रिप काे आसान बनाना है तो सेफ रास्ते के बारे में जानकारी लेना जरूरी है। इसलिए ट्रिप पर जाने से पहले रास्तों के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें। साथ ही ट्रेवल करने के दौरान आपको कहां पर रुकना, खाना-पीना और ठहरना है इसके बारे में भी रिसर्च करें। आप किसी ऐसे व्यक्ति से जानकारी लें जो पहले उस जगह पर बाइक से गया हो। वो आपको सही से बता सकेंगे।

We’re now on WhatsApp. Click to join

स्वास्थ्य का जरूर रखें ख्याल Leh Ladakh Trip

लेह लद्दाख या फिर किसी पहाड़ी जगह पर बाइक चलाकर जाने से पहले अपने फिजिकल हेल्थ के बारे में जानना बेहद जरूरी है। इसलिए एक्सपर्ट से सलाह कर आप कुछ जरूरी टेस्ट करवा सकते हैं और जरूरी दवाइयां और फस्टेड बॉक्स अपने साथ जरूर रखें। साथ ही अगर आपको किसी तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स हैं तो पहले एक्सपर्ट की सलाह लें।

ladakh 1600

कैश रखें साथ Leh Ladakh Trip

लेह लद्दाख जाते समय कैश साथ ले जाना न भूलें। क्योंकि कई जगहों पर नेटवर्क न आने की वजह से ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो पाता है और साथ ही एटीएम से पैसे निकाल पाना हमेशा संभव नहीं हो पाता है। इसलिए ध्यान रखें कि रास्ते में जाते समय कैश अपने पास रखें जो जरूरत पड़ने पर आपके काम आ सके।

जरूरी सामान रखें साथ Leh Ladakh Trip

सबसे जरूरी सामान साथ रखें जैसे कि खान-पान का ऐसा सामान जो जल्द खराब न हो और आप उसका सेवन कभी भी कर सकें। बाइक पर ट्रैवलिंग करते समय अच्छी क्वालिटी का हेलमेट और सेफ्टी गियर जरूर वियर करें। साथ ही बाइक में पेट्रोल का भी ध्यान रखें और ये जरूर देखें कि अगला पेट्रोल पंप कितनी दूरी पर है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button