पर्यटन

World’s Top Beautiful Airport: महलों से भी ज्यादा सुंदर हैं दुनिया के ये एयरपोर्ट, देखते ही कहेंगे- जन्नत हैं यहां

World's Top Beautiful Airport: खूबसूरत और लग्जरी इंटीरियर हर किसी को अपनी ओर अट्रैक्ट करता है। ऐसे ही दुनिया के कुछ खूबसूरत एयरपोर्ट लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं। जहां जाकर आपको लगेगा ही नहीं कि आप किसी एयरपोर्ट में हैं। इन एयरपोर्ट के इंटीरियर किसी 5 स्टार होटल के इंटीरियर जैसे हैं, कुछ के तो उनसे भी सुंदर हैं।

World’s Top Beautiful Airport: देखते ही आपको मदहोश कर देंगे दुनिया के ये खूबसूरत हवाई अड्डे

Table of Contents

खूबसूरत और लग्जरी इंटीरियर हर किसी को अपनी ओर अट्रैक्ट करता है। ऐसे ही दुनिया के कुछ खूबसूरत एयरपोर्ट लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं। जहां जाकर आपको लगेगा ही नहीं कि आप किसी एयरपोर्ट में हैं। इन एयरपोर्ट के इंटीरियर किसी 5 स्टार होटल के इंटीरियर जैसे हैं, कुछ के तो उनसे भी सुंदर हैं। इस तरह के खूबसूरत और लग्जरी इंटीरियर वाले एयरपोर्ट्स यात्रियों को एक अलग ही अनुभव प्रदान करते हैं। इन एयरपोर्ट्स का इंटीरियर और सुविधाएं इतना बेहतरीन है कि आपके ट्रेवल मेमोरीज में एयरपोर्ट भी शामिल हो जाएगा। कई लोग तो सिर्फ एयरपोर्ट देखने के बहाने ही यात्रा करने का प्लान बना लेते हैं। वो वहां पर फोटोज क्लिक करवाते हैं। best airport in the world साथ ही अपनी यात्रा को यादगार बनाते हैं। आज हम आपको दुनिया के सबसे खूबसूरत और शानदार एयरपोर्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से-

ये हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट

सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट World’s Top Beautiful Airport

सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट

सिंगापुर का चांगी हवाई अड्डा बेहद खूबसूरत है। इस एयरपोर्ट की खूबसूरती सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देती है। दुनिया के सबसे सुंदर हवाई अड्डों में इस एयरपोर्ट का नाम अव्वल दर्जे पर आता है। यहां की व्यवस्था परफेक्ट नहीं है बल्कि सुंदरता भी आंखों को भाने वाली है। यह हवाई अड्डा इतना शानदार, सुव्यवस्थित और साफ-सुथरा है कि सैलानी इसे देखकर खुश हो जाते हैं। इस एयरपोर्ट पर आपको इनडोर झरने भी देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा यहां आपको प्रकृति की खूबसूरती की भी झलक देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि चांगी एयरपोर्ट पर एक तितली उद्यान भी है। इसके अलावा फिल्म देखने के लिए थिएटर और मनोरंजन के कई और साधन हैं। कुल मिलाकर इस एयरपोर्ट में आपको इतनी हरियाली दिखेगी कि आपको लगेगा आप किसी नेशनल पार्क में आ गये हैं।

स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख एयरपोर्ट

स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख एयरपोर्ट

स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख एयरपोर्ट भी काफी सुंदर है। खूबसूरत होने के साथ ही यह दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा भी है। इस भव्य एयरपोर्ट के भीतर सैलानियों को रेस्तरां से लेकर बार और स्टोर सब कुछ मिलेगा। वैसे भी स्विट्जरलैंड इतना खूबसूरत देश है कि यहां दुनियाभर से टूरिस्ट सैर के लिए जाते हैं। ऐसे में यहां के इस एयरपोर्ट का कोई सानी नहीं है।

इंचियोन इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दक्षिण कोरिया World’s Top Beautiful Airport

इंचियोन इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दक्षिण कोरिया

यह एयरपोर्ट साउथ कोरिया के जंग डिस्ट्रिक्ट में स्थित है और ये साउथ कोरिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। पिछले साल ही इस एयरपोर्ट को स्काई ट्रैक की तरफ से दुनिया का चौथा बेस्ट एयरपोर्ट का खिताब मिला। दक्षिण कोरिया का यह एयरपोर्ट अपने आधुनिक आर्किटेक्चर और लग्जरी सुविधाओं के लिए फेमस है। यहां पर कई तरह की फैसिलिटीज, स्पा, थीम्ड गार्डन और कल्चर एग्जीबिशन भी शामिल हैं।

Read More:- River Rafting: आप भी हैं एडवेंचर के शाैकीन? भारत में रिवर राफ्टिंग के लिए मशहूर हैं ये जगहें, एक बार जरूर करें एक्सप्लोर

हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट

हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट

यह एयरपोर्ट देखने में बहुत खूबसूरत है और इसका डिज़ाइन मॉडर्न और लग्जरी होने के साथ बेहद अट्रैक्टिव है। यहां आपको नेचुरल लाइट का इफेक्ट ज्यादा देखने को मिलेगा। यहां पर मूवी और गोल्फ कोर्स जैसे स्पोर्ट के साथ कई बेहतरीन डाइनिंग ऑप्शन भी हैं।

दोहा हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट World’s Top Beautiful Airport

दोहा हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट

यहां का मुख्य आकर्षण, यहां का विशाल टेडी बियर आर्टवर्क और लग्जरी ब्रांड की शॉपिंग सुविधाएं है, जो यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। इसके अलावा यहां एक्सक्लूसिव लाउंज, स्विमिंग पूल और रेस्टिंग एरिया भी है।

सिएटल-टैकोमा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

सिएटल-टैकोमा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

अमेरिका में स्थित यह एयरपोर्ट भी दुनिया के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट में शुमार है। सिएटल में स्थित सिएटल-चैकोमा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का डिजाइन बेहद सुंदर है। इस हवाई अड्डे के अंदर भी सैलानियों के लिए मनोरंजन से लेकर खानपान तक की सारी सुविधाएं मौजूद हैं। वाशिंगटन में मौजूद यह हवाई अड्डा 1944 में बनकर तैयार हुआ था। यह एयरपोर्ट सिएटल से लगभग 14 मील दक्षिण और डाउनटाउन टैकोमा से 18 मील उत्तर-पूर्वोत्तर में सीटैक शहर में स्थित है।

हीथ्रो इंटरनैशनल एयरपोर्ट, लंदन World’s Top Beautiful Airport

Heathrow Airport

लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट यूरोप व दुनिया का सबसे व्‍यस्‍त और खूबसूरत एयरपोर्ट है। इसके अलावा इस एयरपोर्ट में पैसेंजर के लिए तमाम जरूरी सुविधाएं उपलब्‍ध है। इसे भी बेस्‍ट एयरपोर्ट्स का अवार्ड दिया गया है।

दुबई एयरपोर्ट

दुबई एयरपोर्ट

दुनिया के खूबसूरत एयरपोर्ट में दुबई का एयरपोर्ट भी गिना जाता है। यह अपने ग्रैंड शॉपिंग एरिया और लग्जरी सुविधाओं के लिए जाना जाता है। यहां आप आप फाइव-स्टार होटल जैसे सभी फैसिलिटीज, स्पा और शानदार लाउंज का आनंद ले सकते हैं।

ये हैं भारत के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट

कुशोक बकुला रिंपोचे विमानपत्तन World’s Top Beautiful Airport

Leh Airport

यह एयरपोर्ट समुद्र के स्तर से 3,256 मीटर ऊपर लेह लद्दाख के पहाड़ों के बीच स्थित है। हवाई अड्डे का नाम 19वीं शताब्दी के कुशोक बकुला रिनपोछे के नाम पर रखा गया है। कुशोक बकुला रिंपोचे विमानपत्तन एयरपोर्ट भारत के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट की लिस्ट में आता है। एयरपोर्ट से आसपास के बर्फ से ढके सुंदर दृश्यों को देखा जा सकता है जोकि इस एयरपोर्ट की खूबसूरत को और भी बढ़ा देते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

लेंगपुई हवाई अड्डा

हवाई अड्डा

लेंगपुई हवाई अड्डा मिजोरम में है। यह हवाई अड्डा भारत के सबसे आकर्षक हवाई अड्डों में से एक है। इस एयरपोर्ट को भारत के सबसे खूबसूरत हवाई अड्डों में से एक माना गया है। लेंगपुई हवाई अड्डा पूरी तरह से हरियाली और प्राकृतिक सुन्दरता से घिरा हुआ है।

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा World’s Top Beautiful Airport

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भी काफी अधिक खूबसूरत है। बता दें कि इस हवाई अड्डे का नाम भारत की पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर रखा गया है। यह एयरपोर्ट भी काफी ज्यादा खूबसूरत है।

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

मुंबई में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा काफी ज्यादा खूबसूरत है। छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली के बाद देश का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। यहां की खूबसूरती का आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। इस एयरपोर्ट पर आपको कई नई चीजें देखने को मिलेगी।

शिमला एयरपोर्ट World’s Top Beautiful Airport

शिमला एयरपोर्ट

पहाड़ों के बीच में स्थित शिमला एयरपोर्ट भी बेहद खूबसूरत है। यू तो ये एयरपोर्ट ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन प्राकृतिक खूबसूरत के कारण यह बाकी के एयरपोर्ट से ज्यादा खूबसूरती एयरपोर्ट कहलाता है। ये चारों ओर हरी भरी घाटियों के नजारों और लुभावने दृश्यों से घिरा हुआ है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button