लाइफस्टाइल

उलझे बालों की समस्या दूर करने के लिए अपनाएं ये सबः-

बालों में शैंपू करने के कुछ समय बाद तक तो बाल अच्छे लगते हैं। लेकिन कुछ वक्‍त बाद खुले बाल छोड़ने पर वे चिड़िया के घोंसले जैसे नज़र आने लगते हैं। फ्रिज़ी हेयर की समस्या के समाधान के लिए बाजारों में कई प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। अगर लंबे समय तक उन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

towel_500x300_51470131356

उलझे बालों की समस्या दूर करने के लिए आप घरेलु नुस्खे अपनाएं, जैसे-

शैंपू करने के बाद एक कप पानी में दो चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं फिर बालों पर लगाएं और लगाकर 10 मिनट तक छोड़ दें। उस के बाद सादे पानी से इसे धो लें। इससे ना सिर्फ बालों में चमक आएगी साथ फ्रिज़ी बालों की समस्या भी दूर हो जाएगी।

egg-yolks_500x300_51470131134

बालों को स्मूथ बनाने के लिए अंडे की गमक से कारगर तीज़ और कोई है भी नहीं है। अंडे का सफेद और पीला भाग अलग कर लें। फिर एग व्हाइट में जैतून का तेल और नींबू का रस मिलाकर बालों पर लगाएं। उसके आधे घंटे बाद बालों में शैंपू कर लें।

apple-cider_500x300_61470131981

बालों में शैंपू करने के बाद बालों को तौलिये से रगड़कर सुखाने की जगह किसी पुरानी टी-शर्ट से कवर कर लें। क्‍योंकि जब बाल गीले होते हैं तो कमज़ोर होते हैं और उनके टूटने की गुंजाइश ज्यादा होती है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button